नारनौंद: कोथ कला गांव में बारिश से मकान की छत गिरी, महिला की मौत, पति व तीन बच्चे घायल

नारनौंद हरियाणा में हो रही लगातार बारिश लोगों पर आफत बनकर बरस रही है। नारनौंद उपमंडल के गांव कोथ कला में मंगलवार देर रात भारी बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था।
मृतक महिला के पति आसीन (35) ने बताया कि रात को खाना खाकर सभी सो गए थे। रातभर लगातार तेज बारिश हो रही थी। सोते हुए अचानक छत गिर गई। इस हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई। आसीन ने बताया कि उन्हें सिर में चोट आई है। उनकी बेटी रफीना (11) के पैर में गंभीर चोट लगी है, जबकि बेटा आरिफ (9) और छोटी बेटी लजमा (6) भी घायल हो गए।
डॉक्टरों के मुताबिक, आसीन और उसकी बड़ी बेटी रफीना की चोटें गहरी हैं और उनका उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को तुरंत राहत सहायता देने की मांग की है।




