नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, 86.18 मीटर भाला फेंककर जीता गोल्ड, देश का किया नाम रोशन

पानीपत। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट के पहले सीज़न में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 5 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित की गई थी, जहां उन्होंने 86.18 मीटर दूर भाला फेंक कर पहला स्थान प्राप्त किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ नीरज का नाम एक बार फिर विश्व जैवलिन इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया।
इस टूर्नामेंट में कुल 12 एथलीटों ने हिस्सा लिया, जिनमें से नीरज चोपड़ा ने शानदार तकनीक और आत्मविश्वास के साथ 11 अन्य खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता का आयोजन नीरज चोपड़ा, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और वर्ल्ड एथलेटिक्स ने संयुक्त रूप से किया था।
नीरज का पहला थ्रो फाउल रहा, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने 82.99 मीटर, तीसरे में 86.18 मीटर का थ्रो किया, जो इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और उन्हें गोल्ड मेडल दिलाने में निर्णायक साबित हुआ। चौथा प्रयास फाउल, पांचवां थ्रो 84.07 मीटर और छठा प्रयास 85.76 मीटर का रहा।
इस प्रतिस्पर्धा में केन्या के जूलियन येगो 84.51 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि श्रीलंका के रमेश पथिरगे 84.34 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजेताओं को सम्मानित किया।
नीरज चोपड़ा की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत करियर में एक और स्वर्णिम अध्याय है, बल्कि यह भारत की खेल संस्कृति को भी नई ऊंचाई देती है।
#NeerajChopra #JavelinThrow #IndianAthletics #NeerajChopraClassic #BengaluruEvent #GoldMedal #JSWSports #WorldAthletics #PanipatPride #SportsNews #TheAirnews #TheAirnewsHaryana




