नूंह में पुलिस पर पत्थरों से हमला:अवैध हथियारों से फायरिंग, आरोपियों को पकड़ने गई थी टीम, 14 गिरफ्तार
हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदाना गांव में वाहन चोरी व साइबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए टीम पर आरोपियों के परिजनों ने पथराव सहित राइफलों और अवैध हथियारों से हमला कर दिया गया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
बिछोर पुलिस ने मामले में चार दर्जन लोगों पर केस दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है पुलिस और आरोपियों की तरफ से लगभग 20 मिनट तक गोलियां चली। फिलहाल मामला पूरी तरह से शांत है।
जानकारी के अनुसार, सीआईए तावडू की टीम आरोपी आजाद पुत्र सूबे खा उर्फ सुब्बा, शाहिद पुत्र खुर्शीद, शाहरुख पुत्र याकूब व अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव इंदाना में छापेमारी पर थी। आरोपियों पर पंजाब, आंध्र प्रदेश व अन्य जगहों पर केस दर्ज है। जैसे ही पुलिस ने आजाद के घर पर दबिश दी, आरोपी आजाद ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया।
गोली सिपाही समीर के हाथ को छूकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। पुलिस के अनुसार, फायरिंग के बाद आजाद मौके से भागने लगा। इस दौरान उसकी पिस्टल मौके पर गिर गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
इसके बाद आरोपी आजाद ने जोर-जोर से शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाकर उकसाया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान अरसद पुत्र सूबेदार ने जेसीबी मशीन को रास्ते में खड़ा कर पुलिस का रास्ता रोक दिया।
पुलिस के मुताबिक खालिद पुत्र शौकत ने राइफल से फायरिंग की जबकि वसीम अकरम पुत्र शौकत ने देसी कट्टे से पुलिस टीम पर सीधा फायर किया। भीड़ ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ भी की। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की।
घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सीएचसी पुन्हाना में भर्ती कराया गया। बाद में पुलिस ने दबिश देकर चार महिलाओं समेत 14 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि करीब 50-60 लोग पथराव और हमला करने में शामिल थे। बिछोर थाना प्रभारी जशवीर ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई जारी है। अन्य आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
मौके से राइफल, देसी कट्टा और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।




