loader image
Saturday, November 8, 2025

नूंह में बिहार की युवती से गैंगरेप तीन और दोस्तों से भी कराया दुष्कर्म ?

तावडू क्षेत्र में गैंगरेप करने का युवती ने लगाया आरोप - Dainik Bhaskar
                                   तावडू क्षेत्र में गैंगरेप करने का युवती ने लगाया आरोप

नूंह में बिहार की युवती से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला: दोस्त ने बुलाया, तीन और दोस्तों से भी कराया दुष्कर्म; पुलिस अभी तक पीड़िता से नहीं कर पाई संपर्क

The Airnews | नूंह, हरियाणा
हरियाणा के नूंह जिले के तावडू क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां बिहार की रहने वाली एक युवती के साथ उसके ही जानकार युवक ने पहले दुष्कर्म किया, और फिर अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में महिला थाना नूंह ने नोएडा पुलिस से मिली जीरो एफआईआर के आधार पर चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


घटना का स्थान और पृष्ठभूमि

पीड़िता बिहार की रहने वाली है और फिलहाल नोएडा के सेक्टर-45 में निवास करती है। 4 नवंबर 2024 को वह तावडू निवासी एक युवक फूल किशोर गुप्ता से मिलने आई थी, जिसे वह पहले से जानती थी। लेकिन मुलाकात के बाद युवक ने उसे एक कमरे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।


तीन अन्य आरोपियों ने भी किया गैंगरेप

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, फूल किशोर द्वारा रेप किए जाने के बाद वहां उसका दोस्त मोमिन खान आ गया और उसने भी युवती को अकेला पाकर दुष्कर्म किया। अगले दिन फूल किशोर ने उसे एक अन्य स्थान पर ले जाकर अपने दो और दोस्तों अमित सिंह और गंजे सिंह से मिलवाया, जिन्होंने भी युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद सभी आरोपी युवती को नूंह के ही एक स्थान पर छोड़कर फरार हो गए।


बहन को फोन कर मांगी मदद, फिर हुई FIR

किसी तरह युवती ने साहस जुटाकर अपनी बहन को फोन कर सारी घटना की जानकारी दी। इसके बाद नोएडा के गौतम बुद्ध नगर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई, जिसे अब नूंह पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अभी तक पीड़िता से नहीं हो पाया संपर्क

इस मामले की सबसे गंभीर चिंता की बात यह है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से अब तक पीड़िता से पुलिस संपर्क नहीं कर पाई है।

महिला थाना प्रभारी मंजू ने बताया कि “पुलिस लगातार युवती से संपर्क करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद है। हम फोन की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन तकनीकी कारणों से उसमें भी सफलता नहीं मिली है।”

उन्होंने आगे कहा कि पीड़िता से संपर्क होने के बाद ही बयान दर्ज कर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


क्या कहती है कानून व्यवस्था?

इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या लड़कियों की सुरक्षा को लेकर समाज और पुलिस तंत्र पर्याप्त संवेदनशील और सतर्क है? एक युवती, जो भरोसे के साथ किसी दोस्त से मिलने आती है, कैसे दरिंदगी का शिकार हो जाती है और फिर खुद ही लापता हो जाती है?

यह मामला न केवल क्राइम का है, बल्कि समाज और व्यवस्था के प्रति भरोसे के टूटने का भी है।


#NuhCrime #GangrapeCase #HaryanaNews #BiharGirl #TawdouIncident #JusticeForVictim #ZeroFIR #TheAirnews #TheAirnewsHaryana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!