loader image
Saturday, November 8, 2025

पंचकूला में महिला सिपाही की बहादुरी: सड़क किनारे महिला की कराई सुरक्षित डिलीवरी, नवजात समेत बचाई दो जानें, डीसीपी ने किया सम्मानित, कहा – वर्दी में इंसानियत की मिसाल

पंचकूला में महिला सिपाही को सम्मानित करते हुए डीसीपी।

पंचकूला, Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा के पंचकूला में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल अंजलि ने वर्दी में एक ऐसा कार्य किया, जिसने न केवल विभाग को गौरवान्वित किया बल्कि समाज में पुलिस की मानवीय छवि को और मजबूत किया। महिला थाना पंचकूला में तैनात सिपाही अंजलि ने 19 जुलाई की रात सड़क किनारे तड़पती गर्भवती महिला की न सिर्फ मदद की, बल्कि लोगों की सहायता से उसका सुरक्षित प्रसव भी करवाया।

यह अंजलि की पहली पोस्टिंग है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से सूझबूझ और संवेदनशीलता दिखाई, वह प्रेरणादायक है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने अंजलि को प्रशंसा पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा –

“सिपाही अंजलि ने जिस संवेदनशीलता से हालात को संभाला, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ-साथ एक बहन और साथी की भूमिका निभाई। वर्दी में रहकर भी उन्होंने मानवता की असली मिसाल दी।”

डीसीपी ने कहा कि यह घटना पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाती है। मुसीबत के वक्त जब वर्दीधारी मदद को आगे आते हैं, तब समाज में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत होता है। अंजलि जैसी सिपाही नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!