परीक्षा देने जा रही महिला की हादसे में मौत, पति, 10 माह की बेटी व देवर गंभीर घायल – कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में रेवाड़ी की रहने वाली अंजना की गई जान

Sahil Kasoon The Airnews – सोनीपत ज़िले के खरखौदा में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। परीक्षा देने जा रही एक महिला की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका पति, 10 महीने की बेटी और देवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा नेशनल हाईवे 334B पर ड्रेन नंबर 8 के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। महिला को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे की पूरी घटना
रेवाड़ी के भाड़ावास गांव निवासी अंजना की शादी दो साल पहले प्रदीप से हुई थी। दंपति की 10 महीने की बेटी याश्विन है। शनिवार को अंजना को सोनीपत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में CET की परीक्षा देनी थी।
परिवार सुबह 3 बजे कार से रेवाड़ी से निकला था। कार प्रदीप चला रहा था। जब वे सुबह करीब 5:45 पर खरखौदा के पास ड्रेन नंबर 8 के पास पहुंचे, तभी आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। कार को बचाने की कोशिश में वाहन अनियंत्रित हो गया और 15 फीट की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस लेन पर जाकर पलट गया।
स्थानीय लोगों ने पहुंचकर की मदद
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सभी को पहले खरखौदा सिविल अस्पताल ले जाया गया, वहां से अंजना, याश्विन और देवर सिद्धार्थ को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। इलाज के दौरान अंजना की मौत हो गई। प्रदीप को मामूली चोट आई है।
बताया जा रहा है कि प्रदीप और सिद्धार्थ दोनों भाई निजी कंपनियों में काम करते हैं और उनके पिता गांव में परचून की दुकान चलाते हैं। इस दुखद घटना से पूरा परिवार सदमे में है।




