loader image
Saturday, November 8, 2025

पानीपत की युवती ने किया ताऊ देवीलाल का अपमान: वायरल वीडियो से मचा बवाल

पानीपत की युवती ने किया ताऊ देवीलाल का अपमान: वायरल वीडियो से मचा बवाल, राजद्रोह का केस दर्ज करने की उठी मांग | The Airnews

रिपोर्टर:Sahil Kasoon | स्थान: सिरसा-पानीपत

हरियाणा की राजनीति के एक सम्मानित और ऐतिहासिक नेता, पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को लेकर हाल ही में एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश में उथल-पुथल मचा दी है। यह मामला तब तूल पकड़ गया जब पानीपत की एक युवती ने सोशल मीडिया पर देवीलाल की प्रतिमा के सामने खड़े होकर उन्हें लेकर अपमानजनक टिप्पणी की।

क्या है पूरा मामला?

पानीपत की युवती, जो सोशल मीडिया पर “मेंटल ज्योति 307” के नाम से एक्टिव है, ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के सामने खड़ी होकर कहती है:

“भाई, यो रा थारा ताऊ देवीलाल… जो भी है। इसनै सारे हरियाणा का नाश कर राख्या है। सारे डिस्ट्रिक में बणवाके पार्क, जिसमें पड़े रवै हैं सारे दिन जोड़े, एक उस तरफ तो एक दूसरी तरफ। कहीं झाड़ियों में तो कहीं कोणे पर।”

यह बयान न केवल देवीलाल के समर्थकों को चोट पहुँचा गया, बल्कि पूरे हरियाणा में विरोध की लहर दौड़ गई। इस वीडियो में युवती पार्क में बैठे जोड़ों की ओर इशारा करते हुए देवीलाल को जिम्मेदार ठहराती है।

वीडियो वायरल और विरोध शुरू

सोमवार को जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, विपक्षी दलों और खासकर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के छात्र संगठन इनसो के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप कस्वां ने इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इसे ‘महापुरुषों का अपमान’ करार दिया।

माफी मांगने का प्रयास

मामला बढ़ता देख युवती ने मंगलवार को एक और वीडियो जारी कर अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली। हालांकि यह माफी भी लोगों के गुस्से को शांत नहीं कर सकी।

फतेहाबाद और पानीपत में शिकायतें दर्ज

चौधरी देवीलाल के समर्थकों ने पानीपत और फतेहाबाद जिलों में पुलिस को शिकायतें दर्ज कराते हुए युवती पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है।

फतेहाबाद के भूथनकलां गांव निवासी संदीप और पानीपत की ‘नारी तू नारायणी उत्थान समिति’ की अध्यक्ष सविता आर्य ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।

कौन है यह युवती?

‘मेंटल ज्योति-307’ के नाम से इंस्टाग्राम पर एक्टिव यह युवती सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। उसके इंस्टाग्राम पर 94 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह अब तक 1200 से अधिक पोस्ट कर चुकी है, जिनमें अधिकतर डांस और मनोरंजन से जुड़ी रील्स हैं।

फेसबुक और यूट्यूब पर भी उसके अकाउंट हैं, हालांकि वहां उसकी सक्रियता कम है। यूट्यूब पर उसकी एक वीडियो को 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

चौधरी देवीलाल: हरियाणा के ‘ताऊ’ की संक्षिप्त जीवनी

  • जन्म: 25 सितंबर 1914, सिरसा जिले में
  • पृष्ठभूमि: संपन्न किसान परिवार
  • राजनीति में प्रवेश: 1930 में
  • किसान आंदोलनों का नेतृत्व: 1950 में गिरफ्तार हुए, 500 किसानों के साथ
  • हरियाणा के गठन में भूमिका: 1966 में हरियाणा बना, देवीलाल इसके प्रमुख नेताओं में शामिल हुए
  • मुख्यमंत्री: 1977 में हरियाणा के मुख्यमंत्री बने
  • उपप्रधानमंत्री: 1989 में वी.पी. सिंह के साथ केंद्र सरकार में डिप्टी पीएम बने

चौधरी देवीलाल को ‘किसानों का मसीहा’ और ‘हरियाणा का ताऊ’ कहा जाता है। उन्होंने हरियाणा और देशभर के किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।

भिवानी में भी हुआ था अपमान

यह पहला मामला नहीं है जब ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के साथ इस प्रकार का व्यवहार हुआ हो। इससे पहले भिवानी के धनाना गांव में एक युवक ने देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर हरियाणवी गाने की धुन पर रील बनाई थी। मामला बढ़ने पर उस युवक ने पंचायत में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और प्रतिमा को गंगाजल से साफ किया गया।

समाज में नाराजगी और कानून की मांग

इस प्रकार की घटनाएं न केवल समाज में अशांति फैलाती हैं, बल्कि यह सवाल भी उठाती हैं कि क्या सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में अब महापुरुषों का अपमान करना एक ट्रेंड बनता जा रहा है?

इस प्रकरण में प्रदेशभर से आवाजें उठ रही हैं कि माफी से बात नहीं बनेगी, अब कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे आने वाले समय में कोई भी ऐसा दुस्साहस करने से पहले सौ बार सोचे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!