पुलिसकर्मियों के शराब बांटने का VIDEO:पॉलिथीन में मिठाइयों के साथ डालकर ले गए; चरखी दादरी में SHO सस्पेंड
हरियाणा के चरखी दादरी में पुलिस कर्मचारियों के आपस में शराब की बोतलें और मिठाई बांटने का वीडियो सामने आया है। दावा किया गया है कि यह वीडियो लघु सचिवालय में SP ऑफिस के सामने का है। वीडियो में 4 लोग पुलिस की वर्दी और 4 लोग सिविल ड्रेस में दिख रहे हैं। ये वीडियो कब का है और किसने बनाया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
वीडियो सामने आने के बाद DSP हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने सिटी थाना प्रभारी सन्नी कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उनका कहना है कि वीडियो में दिख रहे दूसरे कर्मचारियों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है, इसके बाद उन पर भी कार्रवाई होगी।
एक बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर खिड़की से बनाए गए वीडियो में दिख रहा है कि SP ऑफिस परिसर में दो गाड़ियां खड़ी हैं, जिनमें एक पुलिस की स्कॉर्पियो और दूसरी टाटा पंच है। तीन व्यक्ति पुलिस की वर्दी में हैं, जबकि चार लोग सिविल ड्रेस में हैं। एक पुलिस कर्मचारी स्कॉर्पियो गाड़ी से मिठाई निकालकर दूसरे कर्मचारी के पॉलिथीन में डालता है।
टाटा पंच गाड़ी के पास एक पुलिस कर्मचारी और चार सिविल ड्रेस में लोग खड़े हैं। वर्दी वाला कर्मचारी हाथ में एक डायरी पकड़े हुए है। उसके पास खड़े लोग हाथ में पॉलिथीन में सामान पकड़े हुए हैं। तभी पुलिस कर्मचारी डायरी में पढ़ते हुए टाटा पंच का गेट खोलता है और उसमें से शराब की बोतल निकाल लाता है।
पुलिस कर्मचारी उस बोतल को लेकर स्कॉर्पियो गाड़ी के पास आता है। बाकी लोग भी उसके पीछे-पीछे वहीं आ जाते हैं। पुलिसकर्मी उस बोतल को काली शर्ट पहने व्यक्ति के पॉलिथीन में डाल देता है। इसके बाद दूसरा कर्मचारी उसके पॉलिथीन में मिठाई का डिब्बा डालता है।
इसके बाद कुछ देर सभी सातों लोग आपस में बात करते हैं। तभी स्कॉर्पियो गाड़ी से पुलिस की वर्दी पहने एक और कर्मचारी निकलता है। इसके बाद सभी आठों लोग आगे बिल्डिंग की तरफ चले जाते हैं।

DSP हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर सिटी SHO की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वे शराब की बोतल हाथ में लेकर किसी को दे रहे हैं। इस संबंध में शनिवार को ही सिटी पुलिस थाना प्रभारी को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
DSP ने आगे बताया कि वीडियो में और कौन-कौन मौजूद थे, उनके बारे में पता किया जा रहा है। वीडियो में जो अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।




