loader image
Saturday, November 8, 2025

पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की मूर्ति के अपमान पर बवाल: सुनैना चौटाला ने की तीखी प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया बैन की उठाई मांग

पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की मूर्ति के अपमान पर बवाल: सुनैना चौटाला ने की तीखी प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया बैन की उठाई मांग

The Airnews | पानीपत | 9 अप्रैल 2025

हरियाणा के पूर्व उपप्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी देवीलाल की मूर्ति के सामने की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर प्रदेशभर में रोष की लहर फैल गई है। पानीपत की एक युवती द्वारा सोशल मीडिया पर देवीलाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटनाक्रम पर इनेलो नेता एवं चौधरी देवीलाल की पौत्रवधू सुनैना चौटाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और वीडियो बनाने वाली युवती पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

घटना पानीपत की है, जहां एक युवती ने “मेंटल ज्योति” नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह किसी सार्वजनिक पार्क में चौधरी देवीलाल की मूर्ति के सामने खड़ी होकर बोलती है- “भाई, यो रा थारा ताऊ देवीलाल… जो भी है। इसनै सारे हरियाणा का नाश कर राख्या है। सारे डिस्ट्रिक में बणवाके पार्क, पड़े रवैं सारे जोड़े।”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों की भावनाएं भड़क गईं। इसके खिलाफ पानीपत, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में शिकायतें दर्ज की गई हैं। विरोध बढ़ने पर युवती ने ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के आगे माफी मांगते हुए एक और वीडियो जारी किया, जिसमें वह प्रतिमा के पैर छूती नजर आई।

सुनैना चौटाला का बयान

इनेलो की नेता और देवीलाल परिवार की बहू सुनैना चौटाला ने एक निजी चैनल से बातचीत में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा:

  1. यह केवल देवीलाल नहीं, पूरे हरियाणा का अपमान है: सुनैना चौटाला ने कहा कि यह वीडियो TRP और फॉलोअर्स की दौड़ में महापुरुषों का अपमान करने की शर्मनाक कोशिश है। यह न केवल चौधरी देवीलाल, बल्कि हरियाणा की संस्कृति, इतिहास और जनभावनाओं का अपमान है।
  2. जानबूझकर वायरल वीडियो के लिए की गई हरकत: उन्होंने युवती के माफीनामे को नकारते हुए कहा कि यह हरकत जानबूझकर की गई है। कोई भी वोट देने वाला नागरिक जानता है कि देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री कौन थे।
  3. बेरोजगारी और मानसिक तनाव को ठहराया जिम्मेदार: सुनैना ने कहा कि युवती बेरोजगार है और मानसिक तनाव का शिकार है। समाज और सरकार को ऐसे मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
  4. सोशल मीडिया बैन और चैनल को हटाने की मांग: उन्होंने कहा कि जो लोग महापुरुषों का अपमान करके वायरल होने की कोशिश करते हैं, उनके सोशल मीडिया चैनल स्थायी रूप से बंद किए जाएं।
  5. इनेलो कार्यकर्ताओं को संयम बरतने की अपील: सुनैना ने बताया कि इनेलो कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर आक्रोश है। कई लोग युवती को पकड़कर लाने के लिए तैयार थे, लेकिन पार्टी ने संयम बरतने की सलाह दी है।

पहले भी हो चुका है ऐसा मामला

यह पहली बार नहीं है जब किसी ने चौधरी देवीलाल की मूर्ति का अपमान किया हो। इससे पहले भिवानी जिले के धनाना गांव में एक युवक ने देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर वीडियो बनाई थी। उस समय भी चौटाला परिवार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी। बाद में युवक और उसके परिवार ने पंचायत में माफी मांगी और प्रतिमा को गंगाजल से धोया गया।

सोशल मीडिया और युवा पीढ़ी पर उठते सवाल

इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया की अनियंत्रित स्वतंत्रता और युवाओं में नैतिक मूल्यों की गिरावट पर बहस छेड़ दी है। क्या सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता के लिए किसी की भी छवि को नुकसान पहुंचाना अब सामान्य हो चला है? क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर ऐतिहासिक और राजनीतिक विरासत का अपमान करना सही है?

चौधरी देवीलाल: किसान हितों के सशक्त प्रहरी

चौधरी देवीलाल भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री और हरियाणा की राजनीति के एक महान नेता रहे हैं। उन्होंने किसानों, मजदूरों और गरीबों के हितों के लिए आजीवन संघर्ष किया। हरियाणा में विकास की बुनियाद रखने वाले नेताओं में उनका नाम सबसे ऊपर आता है। ऐसे महापुरुष के प्रति इस प्रकार की अभद्रता प्रदेशवासियों के लिए असहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!