पूर्व विधायक के आरोपी बेटे पर 50 हजार का इनाम घोषित
Posted By:Sahil Kasoon
Date: 5 May, 2025 – 8:45 PM IST
Category: Kaithal News
कैथल: कुरुक्षेत्र जेल के पूर्व अधीक्षक सोमनाथ जगत पर गंभीर आरोपों के चलते 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। स्टेट क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सीवन थाना क्षेत्र के गांव पोलड़ स्थित डेरा दिलू राम उनके घर पर दबिश दी। कार्रवाई डीएसपी सुरेंद्र के नेतृत्व में की गई, जिसमें चार गाड़ियों में आए करीब दो दर्जन पुलिसकर्मियों ने घर की तलाशी ली, लेकिन आरोपी फरार मिला।
गौरतलब है कि सोमनाथ जगत, पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रह चुके दिल्लू राम बाजीगर के पुत्र हैं। दिल्लू राम गुहला हलके से तीन बार विधायक रह चुके हैं और नौ चुनावों में भाग ले चुके हैं। सोमनाथ भी नौकरी में जाने से पहले पिता के साथ राजनीति में सक्रिय थे।
यह है मामला:
सोमनाथ पर आरोप है कि उन्होंने जेल अधीक्षक के पद पर रहते हुए जेल मैन्युअल का उल्लंघन करते हुए हार्ड कोर अपराधियों को बिना रजिस्टर में प्रविष्टि किए मुलाकात की अनुमति दी। इसके अलावा उन्होंने गैंगस्टरों को मोबाइल फोन के उपयोग की छूट भी दी।
इनमें से एक गैंगस्टर शमशेर सिंह उर्फ मोनू राणा था, जो जेल में रहते हुए नकली शराब बनाने की साजिश में शामिल था। इस जहरीली शराब से 20 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी।
सोमनाथ जगत ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा है। विजिलेंस विभाग इस पूरे मामले में जेल में हुए भ्रष्टाचार और गैंगस्टरों से सांठगांठ की गहन जांच कर रहा है।
सीवन थाना के अतिरिक्त प्रभारी एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया, “स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम एक केस में फरार चल रहे सोमनाथ जगत की तलाश में थाना आई थी। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम है और पुलिस ने दबिश में सहयोग दिया।”