प्रदेश कमेटी के ऑफिस में खुला यूथ कांग्रेस का दफ्तर

चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कार्यालय में निशित कटारिया को कार्यभार ग्रहण करवाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा व मौजूद पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया व अन्य।
चंडीगढ़ स्थित हरियाणा प्रदेश कमेटी के ऑफिस में रविवार को यूथ कांग्रेस कमेटी का कार्यालय खोला गया। इस दौरान प्रमुख रूप से पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने नए कार्यालय में कांग्रेस के यूथ प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया को कार्यभार ग्रहण करवाया।
इस मौके पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा की निशित कटारिया के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कमेटी बेहतर तरीके से कार्य कर रही है। भूपेंद्र हुड्डा ने उनसे जिला और मंडल स्तर पर कमेटी के विस्तार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितना मजबूत होगी, उतना आने वाले चुनाव के लिए बेहतर होगा। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वोट चोरी का अभियान घर-घर तक पहुंचना है। लोगों को इसके बारे में बताया जाना चाहिए कि भाजपा ने किस तरह से चुनाव में धांधली की है। निशित कटारिया को पदभार ग्रहण करवाने के दौरान कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने भी उन्हें बधाई दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया प्रदेश प्रभारी व अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। निशित कटारिया ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के मार्गदर्शन में कांग्रेस नेता घर-घर तक कांग्रेस की नीतियां पहुंच रहे हैं और आगे भी कांग्रेस अपने अभियान जारी रखेगी।




