loader image
Saturday, November 8, 2025

“फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश: फरीदाबाद में प्रिंटिंग प्रेस से 957 फर्जी मार्कशीट जब्त, STF की बड़ी कार्रवाई”

 

बल्लभगढ़ में आरोपी राजेश गिरफ्तार, मोनाड यूनिवर्सिटी से जुड़ा है गिरोह, 10 अन्य की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

The AirNews | Amit Dalal

फरीदाबाद : फरीदाबाद के सेक्टर-81 स्थित हाई स्ट्रीट मॉल के पास मंगलवार देर रात यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी डिग्री और मार्कशीट छापने वाले गिरोह के सदस्य राजेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी का रहने वाला है और वहीं एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता था।

यूपी एसटीएफ मंगलवार रात 11 बजे बल्लभगढ़ पहुंची थी और राजेश को उसकी प्रिंटिंग प्रेस से गिरफ्तार किया गया। राजेश का गिरोह मोनाड यूनिवर्सिटी (हापुड़) से जुड़ा हुआ था, जहां वह फर्जी दस्तावेज तैयार कर भेजता था। आरोपी की गिरफ्तारी से पहले ही यूनिवर्सिटी में छापेमारी कर 10 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यूपी एसटीएफ ने राजेश के पास से जो सामग्रियां बरामद कीं, वे बेहद चौंकाने वाली हैं:

  • 957 ब्लैंक मार्कशीट

  • 223 ब्लैंक सर्टिफिकेट

  • 575 ब्लैंक प्रोविजनल सर्टिफिकेट

  • 49 तैयार फर्जी मार्कशीट

  • प्रिंटर, टोनर, कंप्यूटर, मोनोग्राम इत्यादि

यूपी एसटीएफ के डीएसपी संजीव दीक्षित ने बताया कि पूछताछ के दौरान राजेश ने खुलासा किया कि वह पलवल निवासी संदीप सहरावत के कहने पर यह सब करता था। वह 17 मई को भारी मात्रा में फर्जी डिग्रियां लेकर मोनाड यूनिवर्सिटी भी गया था, लेकिन STF की छापेमारी की भनक लगते ही वहां से फरार हो गया।

इस गिरोह की कार्यप्रणाली बेहद सुनियोजित थी। सदस्य राजेश को ऑर्डर देते और वह प्रिंटिंग प्रेस के माध्यम से फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां तैयार करता था। इन दस्तावेजों की कीमत 40 से 50 हजार रुपये तक बताई जा रही है। फर्जी डिग्रियों का उपयोग छात्र और नौकरी चाहने वाले लोग करते थे, जिससे शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी विभागों की साख को गहरी चोट पहुंच रही थी।

इस मामले में मोनाड यूनिवर्सिटी की संलिप्तता ने उच्च शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब STF इस विश्वविद्यालय की भूमिका की गहन जांच कर रही है।


#FaridabadNews #FakeDegreeRacket #UPSTFAction #BhallabhgarhCrime #MonadUniversityScam #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #EducationFraud #HaryanaCrimeNews #BreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!