भिवानी पुलिस को मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिली,SP बोले- बॉडी में कीड़े मारने की दवा, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच; रेप की पुष्टि नहीं

भिवानी (Sahil Kasoon The Airnews) भिवानी की 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है। भिवानी के SP सुुमित कुमार ने भिवानी पुलिस पेज पर पोस्ट कर जानकारी दी है
SP सुमित कुमार ने सोमवार शाम बातचीत में बताया—
-
मनीषा की बॉडी से कीटनाशक (पॉइज़न) मिला, जिससे मौत हुई।
-
बॉडी से सीमन नहीं मिला, यानी रेप नहीं हुआ।
-
चेहरे पर एसिड/केमिकल अटैक के निशान भी नहीं हैं।
-
सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मनीषा से मैच कर गई है।
रोहतक PGI में MS डॉ. कुंदल मित्तल की अध्यक्षता में हाईलेवल मेडिकल कमेटी गठित हुई है। इसमें फॉरेंसिक, पैथोलॉजी और मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर शामिल हैं। यह कमेटी केस से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट्स की समीक्षा करेगी।
मनीषा की बॉडी 13 अगस्त को खेत से बरामद हुई थी। इसके बाद से परिजन और ग्रामीण ढिगावा मंडी में धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस हत्या को सुसाइड दिखाने की कोशिश कर रही है।
स्कूल कॉपी में लिखा सुसाइड नोट इस मामले में एक सुसाइड नोट भी सामने आया, जो स्कूल कॉपी के पन्ने पर लिखा गया है। यह रोमन भाषा में लिखा गया और इसका लहजा हरियाणवी है। इस सुसाइड नोट पर न तो कोई नाम है और न ही मनीषा के साइन हैं। दावा किया गया कि यह पन्ना घटनास्थल से ही मिला। अब पुलिस ने इसकी हैंडराइटिंग मनीषा की हैंडराइटिंग से मैच होने की पुष्टि की है।
अब पढ़िए सुसाइड नोट में क्या लिखा…
सॉरी मम्मी पापा मैं मेरी वजह से आप दोनों को प्रॉब्लम में नहीं देख सकती। आप दोनों ने मेरी खातिर बहुत कुछ किया और वैसे भी मेरे से सब दुखी थे। मैं सबकी बातें, जमाने की बातें, सोचती हूं और फिर भी दुखी हो रही हूँ। ना मैं गलत थी और ना मैंने कुछ गलत काम किया। बस मैं पेरेंट्स का ड्रीम पूरा करना चाहती थी। मैं BSc नर्सिंग कर रही थी क्योंकि NORCET क्रैक किया था और एक नर्सिंग ऑफिसर बनकर मम्मी पापा का सपना पूरा करना चाहती थी। लेकिन मैं आप दोनों पर बोझ नहीं बन सकती। आई एम सॉरी मम्मी पापा, मैंने कभी आप दोनों को हर्ट किया हो तो। और आप दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता हो। थैंक्यू, मुझे ये जिंदगी देने के लिए मम्मी और पापा। मैं आभारी हूं कि आपने मुझे एक राजकुमारी की तरह पाला। कोई हो तो प्लीज मेरे पेरेंट्स का ख्याल रखना।
सुसाइड नोट में लिखा…

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सुसाइड नोट शव के पास मिला था, तो पुलिस ने 5 दिन तक क्यों छिपाया? यही कारण है कि लोग पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं कर रहे।

भिवानी में 11 अगस्त को लापता हुई मनीषा की लाश 13 अगस्त को खेतों में पड़ी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेडबॉडी को कब्जे में ले लिया था। – फाइल फोटो




