loader image
Saturday, November 8, 2025

भिवानी में लेडी टीचर की गर्दन काटकर हत्या: खेत में मिली लाश

मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थी। वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी।

लोहारू (Sahil Kasoon The Airnews) हरियाणा के भिवानी जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली 19 वर्षीय मनीषा की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश लोहारू के सिंघानी गांव में नहर के पास खेतों में पड़ी मिली। मनीषा 11 अगस्त से लापता थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान खेत में लाश के पास पहाड़ी मक्खियों का झुंड आ गया, जिसने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इसमें ASI जयवीर सहित कई लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

बेटी की हत्या की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया। करीब 4 घंटे तक चले जाम को अधिकारियों के समझाने के बाद खोला गया।

  • किसान ने दी सूचना: बुधवार सुबह सिंघानी गांव के पास खेत में आए किसान ने युवती का शव देखा, जिसका गला रेता हुआ था। ग्रामीणों ने पहचान की कोशिश की, लेकिन युवती स्थानीय नहीं निकली।

  • पुलिस ने परिजनों को बुलाया: पुलिस ने शव का हुलिया मिलाने के बाद मनीषा के परिवार को बुलाया। शिनाख्त के बाद शव मनीषा का ही पाया गया।

  • गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम: हत्या के आरोप लगाते हुए परिजनों ने बस अड्डे पर जाम लगाया, जिसे DSP संजीव कुमार और SDM मनोज कुमार के समझाने के बाद खोला गया।

मनीषा के पिता संजय ने बताया—

  1. मनीषा 11 अगस्त को नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की बात कहकर गई थी, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद उसका पता नहीं चला।

  2. शाम 6:26 बजे फोन आया कि वह घर नहीं पहुंची। मैं लोहारू से तुरंत गांव आया और पुलिस को सूचना दी।

  3. नर्सिंग कॉलेज पहुंचे तो वहां 3 लोग शराब पिए हुए मिले। उन्होंने बताया कि कॉलेज एक बजे से बंद हो जाता है और मनीषा वहां नहीं आई।

लोहारू थाने के SHO अशोक कुमार के अनुसार, मामले की जांच जारी है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!