loader image
Saturday, November 8, 2025

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी थाना क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी का किया गया आयोजन, सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर ही सच्चे अर्थों में एक सशक्त भारत का निर्माण संभव है: एसपी उपासना

कैथल, देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में एसपी उपासना के आदेशानुसार कैथल पुलिस द्वारा जिलेभर में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रबंधकों के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों, विद्यार्थियों, होमगार्ड जवानों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सामुदायिक सौहार्द के महत्व से अवगत कराना था। रन फॉर यूनिटी की शुरुआत पुलिसकर्मियों ने एकता दिवस की शपथ लेकर की। उसके बाद सभी प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “देश की एकता हमारी शक्ति” जैसे नारों के साथ दौड़ लगाई। पूरे कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को यह संदेश दिया कि सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर ही सच्चे अर्थों में एक सशक्त भारत का निर्माण संभव है। एसपी उपासना ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस दूरदर्शिता और दृढ़ निश्चय से देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, वह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उनके जीवन से सीख लेकर समाज में एकता, भाईचारा और राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत बनाना चाहिए। एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है।” उन्होंने यह भी बताया कि रन फॉर यूनिटी जैसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करते हैं और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल बनाते हैं।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!