रास्ता रोककर हमला करके चोटे मारने के मामले में सी आई ए -1 पुलिस द्वारा 2 आरोपी काबू
कैथल, 14 नवंबर – माननीय डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह की आदेशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कार्रवाई करते हुए रास्ता रोककर हमला करके चोटे मारने के मामले में सी आई ए -1 पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की सिरटा निवासी अमित की शिकायत अनुसार उसने संजीव ढुल, फील्ड इंस्पेक्टर हैफेड के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत एसीबी में दी हुई है। इसी को लेकर कुछ दिन पहले हुई पंचायत के दौरान संजीव ढुल द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। 3 नवंबर को शिकायतकर्ता इनेलो पार्टी के प्रदर्शन में विज्ञापन देने के बाद वापिस लौट रहा था। जैसे ही वह जाट स्कूल के पास पहुंचा तो एक सफेद बोलेरो में सवार रोहित कुंडू निवासी कैलरम, गुच्चा कैलरम, संजू कैलरम तथा 4-5 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने अचानक डंडों व गंडासी से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। उसे गंभीर चोटें आने पर प्रदर्शन में मौजूद लोगों द्वारा जनता मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, करनाल रोड कैथल में भर्ती करवाया गया। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। एसपी उपासना के आदेशानुसार मामले को जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत की अगुवाई में एएसआई बजिन्द्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव कैलरम निवासी संजीव उर्फ संजू तथा रोहित को काबू कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया की अमित संजीव ढुल की आरटीआई व सी एम विंडो लगाता था, जो संजू को संजीव ढुल ने हेफेड में नौकरी भी लगवाया हुआ है तथा वह संजीव का क्लोज है। अमित से संजीव परेशान था, इसी कारण उन्होंने अमित को चोटे मारी है। दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए शुक्रवार को अदालत से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।




