रोहतक में बहन की चाकू मारकर हत्या: भाई सुसाइड की कोशिश कर रहा था, रोका तो हमला किया, फिर खुद जहर निगल लिया
रोहतक, 08 Jun, Sahil Kasoon : हरियाणा के रोहतक जिले में एक दर्दनाक पारिवारिक घटना सामने आई है, जहां एक भाई ने चाकू से हमला कर अपनी बहन की हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने जहर निगलकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे PGI में भर्ती करवाया गया है। घटना कलानौर थाना क्षेत्र के गांव सांगाहेड़ा की है।
बहन ने रोका तो भाई ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, रविवार को सुरक्षा (23) अपने भाई अनिल के साथ घर पर अकेली थी। परिजन खेत और काम से बाहर थे। अनिल बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और रविवार को उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जब बहन सुरक्षा ने उसे रोका, तो गुस्से में आकर उसने चाकू से कई वार कर दिए, जिससे सुरक्षा की मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ोसी ने देखी लाश और दी सूचना
दोपहर में पड़ोसी किसी काम से घर आया तो सुरक्षा की डेडबॉडी देखकर घबरा गया। वहीं पास में अनिल बेहोश पड़ा था। तुरंत परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने अनिल को PGI में भर्ती करवाया।
पुलिस जांच जारी
कलानौर थाना प्रभारी सुलेंद्र नागर ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया गया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अनिल ने बहन को रोकने के प्रयास में गुस्से में हमला किया और फिर खुद जहर पी लिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।





