loader image
Friday, November 7, 2025

रोहतक में बाप-बेटे की गोलियां मारकर हत्या:दूसरा बेटा मर्डर के आरोप में जेल में बंद, इसी रंजिश में हमले का शक

रोहतक में पिता का नाम पूछ बेटे की हत्या:फिर घर जाकर व्यक्ति को गोलियां मारीं; दूसरा बेटा मर्डर केस में बंद, इसी रंजिश में हमला

रोहतक16 मिनट पहलेलेखक: दीपक कुमार
बलियाणा गांव में 5 युवक धर्मवीर के घर में घुसते और निकलते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गए। - Dainik Bhaskar

बलियाणा गांव में 5 युवक धर्मवीर के घर में घुसते और निकलते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गए।

हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार को बाप-बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बलियाणा गांव में डबल मर्डर की सूचना पर IMT थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान धर्मवीर (58) और उसके बेटे दीपक (22) के रूप में हुई है।

धर्मवीर अपने घर पर था, जबकि दीपक पड़ोसियों के यहां बैठा हुआ था। हमलावर पहले बेटे के पास पहुंचे, यहां उन्होंने पिता का नाम पूछ उसे 2 गोलियां मार दीं। इसके बाद घर जाकर धर्मवीर को 5 गोलियां मारीं। घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें 5 युवक धर्मवीर के घर घुसते और निकलते हुए दिख रहे हैं।

धर्मवीर का बड़ा बेटा गांव के ही दुकानदार की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। आरोप है कि दुकानदार के भाई ने इसी रंजिश में अपने साथियों के साथ मिलकर बाप-बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

शुक्रवार को धर्मवीर अपने घर पर था, जबकि उसका बेटा दीपक घर के पास ही दूसरी गली में पड़ोसी सूरजभान चौकीदार के घर गया हुआ था। 5 युवक सूरजभान के घर में घुस आए। उन्होंने आते ही सोफे पर बैठकर युवकों से बात कर रहे दीपक पर गोलियां चला दीं, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 ग्रामीणों के मुताबिक दीपक की हत्या के बाद हमलावर धर्मवीर के घर पहुंचे। आंगन में उसकी भी गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर वहां से चले गए। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना IMT थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को भी बुलाया गया।

 धर्मवीर के भाई धर्मराज ने बताया कि 2023 में धर्मवीर के बड़े बेटे सचिन उर्फ सागर ने गांव के ही दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमें उसे केस का नहीं पता, उनका आपस में कोई झगड़ा था। इसी केस में सागर जेल में बंद है। जगबीर की हत्या की रंजिश में ही धर्मवीर और दीपक की हत्या की गई है।

बलियाणा गांव में घर के आंगन में पड़ा व्यक्ति का शव। पड़ोसियों के घर के बाहर खड़े ग्रामीण। यहीं युवक की हत्या की गई।
बलियाणा गांव में घर के आंगन में पड़ा व्यक्ति का शव। पड़ोसियों के घर के बाहर खड़े ग्रामीण। यहीं युवक की हत्या की गई।

 नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि घर पर धर्मवीर और दीपक अकेले ही रहते थे। धर्मवीर पेंटिंग का काम करता था, जबकि दीपक IMT में एक कंपनी में लगा हुआ था। दीपक की बड़ी बहन ने लव मैरिज कर ली थी। इसी बात से परेशान होकर 7-8 महीने पहले दीपक की मां ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया था।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हमलावर धर्मवीर और दीपक की हत्या करने के बाद किसी और की थी तलाश कर रहे थे। हालांकि, वार्ड नंबर 13 से पार्षद परीक्षित देशवाल ने कहा कि घर में सिर्फ धर्मवीर और दीपक ही बचे थे। इनके परिवार में और कोई नहीं है। दूसरा बेटा सागर पहले ही जेल में बंद है।

हत्या के बाद के PHOTOS

धर्मवीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते पुलिस अधिकारी।
धर्मवीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते पुलिस अधिकारी।
मृतक धर्मवीर का घर। शुक्रवार को वह घर पर ही था। यहीं उसे गोलियां मारी गईं।
मृतक धर्मवीर का घर। शुक्रवार को वह घर पर ही था। यहीं उसे गोलियां मारी गईं।
बलियाणा गांव में डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम।
बलियाणा गांव में डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम।
मृतक धर्मवीर के घर के बाहर खड़े पुलिस के अधिकारी और ग्रामीण।
मृतक धर्मवीर के घर के बाहर खड़े पुलिस के अधिकारी और ग्रामीण।
बलियाणा गांव में घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचीं फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया।
बलियाणा गांव में घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचीं फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया।

 सांपला के DSP राकेश कुमार ने बताया कि IMT थाने के SHO को दोपहर 3 बजे फायरिंग की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि दीपक को पहले गोलियां मारी गईं। फायरिंग से पहले आरोपियों ने दीपक से पूछा था कि उसके पिता कहां हैं, जिसके बाद उस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद हमलावरों ने घर जाकर धर्मवीर की हत्या कर दी।

दीपक को 2 गोलियां मारीं और धर्मवीर को 4 से 5 गोलियां मारी गईं। इसकी आपस में पुरानी रंजिश थी। संजय के भाई की हत्या हुई थी और अब आरोप है कि संजय ने इनकी हत्या की है। हमलावर 5 लोग थे और वे स्कूटी और कार में आए थे। CIA की टीमें आरोपियों को ढूंढ रही हैं।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!