loader image
Saturday, November 8, 2025

रोहतक ASI की फैमिली के लिए DGP का लेटर:प्रदेश भर के पुलिसकर्मियों से आर्थिक मदद मांगी; IPS पूरन को भ्रष्टाचारी बताकर सुसाइड किया था

हरियाणा के ASI संदीप लाठर के सुसाइड के बाद अब हरियाणा पुलिस उनकी फैमिली के लिए फंड जुटा रही है। DGP की ओर से इसके लिए एक लेटर भी जारी किया गया है। जिसमें प्रदेश के पुलिस कर्मियों से स्वैच्छिक अंशदान करने के लिए कहा गया है। इसके बाद रोहतक SP ने भी पत्र जारी कर अपनी सैलरी से अंशदान करने को कहा है। इसके लिए बाकायदा पोस्ट के अनुसार रुपए फिक्स किए गए। इसमें एक बैंक अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें रुपए जमा करने हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों ने ASI लाठर की फैमिली की हेल्प के लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप भी बनाया है, इसमें पुलिसकर्मी अकाउंट में पैसे भेजने के बाद स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। चर्चा तो यह भी है कि एक पुलिसकर्मी ने तो अपनी पूरे महीने के सैलरी ही इस अकाउंट में भेज दी।

ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर की दोपहर करीब एक बजे गांव लाढोत में अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर जाकर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

वहीं, मामले में SIT ने जांच करते हुए रोहतक रेंज के आईजी रहे वाई पूरन कुमार की पत्नी, साले और गनर के खिलाफ सदर थाने में दर्ज कराए गए केस से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। दस्तावेजों से यह स्पष्ट हो सकेगा कि सदर पुलिस ने 15 अक्टूबर की रात जो केस दर्ज किया था, उसमें जांच कहां तक पहुंची, जिससे संदीप की पत्नी व बच्चों के बयान दर्ज कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके।

इसके साथ ही जांच को फोरेंसिक लैब भेजे गए सुसाइड नोट, पेन के साथ मौके से बरामद किए गए खोल और पिस्टल की जांच रिपोर्ट को भी SIT अपनी जांच रिपोर्ट में शामिल करेगी। टीम आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए चंडीगढ़ और सुनारिया जेल भी जा सकती है। इस संबंध में टीम में शामिल अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

DGP की तरफ से संदीप की फैमिली की हेल्प के लिए लेटर जारी किया गया।
DGP की तरफ से संदीप की फैमिली की हेल्प के लिए लेटर जारी किया गया।

हरियाणा डीजीपी की ओर से 19 अक्टूबर को एक लेटर जारी किया गया है। इसमें ASI संदीप कुमार के परिवार को आर्थिक सहायता करने की रिक्वेस्ट की गई है। लेटर में लिखा है- संदीप की फैमिली में उनकी माता, पत्नी, 2 बेटियां और बेटा है। इसमें 2 बच्चे अभी नाबालिग है। तीनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। संदीप एक होनहार पुलिस अफसर थे, उन्होंने विभिन्न केसों को सुलझाने के लिए योगदान दिया है, ऐसे में उनकी फैमिली की आर्थिक सहायता करने की आवश्यकता है।
3 नवंबर तक जमा करने है रुपए: लेटर में आगे लिखा है- परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए हरियाणा पुलिस में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वैच्छिक योगदान देना है। पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए रुपयों को रोहतक के पुलिस वेलफेयर फंड के अकाउंट में 3 नवंबर तक जमा करना है। इसके लिए एक अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है।

रोहतक SP की तरफ से जारी लेटर में पुलिसकर्मियों को पोस्ट के हिसाब से संदीप की फैमिली की मदद को रुपए देने के लिए कहा गया।
रोहतक SP की तरफ से जारी लेटर में पुलिसकर्मियों को पोस्ट के हिसाब से संदीप की फैमिली की मदद को रुपए देने के लिए कहा गया।

DGP की तरफ से जारी पत्र के बाद रोहतक एसपी की तरफ से सभी थानों के प्रबंधकों को अंशदान करने के लिए कहा गया है। लेटर में लिखा है कि ASI संदीप लाठर के परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत है। इसके लिए एक स्लैब भी बनाया गया है।

इसमें आईपीएस के लिए 3000, राजपत्रित अधिकारी DSP को 2500, इंस्पेक्टर को 2000, एसआई को 1800, ASI को 1500, अन्य पदों पर कार्यरत पुलिस कर्मी 1000 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 300 रुपए पुलिस वेलफेयर फंड में जमा करवाने के लिए कहा है।

SP की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार अगर किसी पुलिसकर्मी को कोई आपत्ति या संदेह हो तो वह लिखित में अकाउंट ब्रांच डीपीओ के वॉट्सऐप नंबर 9728485988 व 9468104824 पर 25 अक्टूबर तक संपर्क कर सरता है। पुलिस ने वेलफेयर फंड का अकाउंट नंबर 55093666020, IFS Code SBINO050934 भी जारी किया है।

14 अक्टूबर को ASI संदीप लाठर ने सुसाइड कर लिया था। इससे पहले उन्होंने वीडियो बनाकर IPS पूरन कुमार को भ्रष्टाचारी कहा था।
14 अक्टूबर को ASI संदीप लाठर ने सुसाइड कर लिया था। इससे पहले उन्होंने वीडियो बनाकर IPS पूरन कुमार को भ्रष्टाचारी कहा था।

 रोहतक की साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार ने 14 अक्टूबर को खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट मिला। उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया। जिसमें ASI ने दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उसने वीडियो में कहा- करप्शन केस में बदनामी के डर से IPS पूरन ने सुसाइड किया है। उसे डर था कि परिवार की राजनीति पर असर पड़ेगा।

इसके बाद पुलिस ने संदीप लाठर की पत्नी संतोष के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार और पंजाब के बठिंडा ग्रामीण सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन समेत 4 लोगों को नामजद किया। हालांकि, यह FIR अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है। परिवार के सदस्यों को FIR की कॉपी दिखाई गई, जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया। एसआईटी इस केस की जांच कर रही है।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!