लव मैरिज मर्डर केस: शादीशुदा मुस्लिम महिला को भगाकर मंदिर में रचाई शादी, शक में पति ने की हत्या | Haryana News
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में हुए इंटर-रिलिजन लव मैरिज मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। आरोपी सुनील ने राजस्थान की शादीशुदा मुस्लिम महिला बसमीना उर्फ सपना से मंदिर में शादी की थी। दोनों पहले से शादीशुदा थे और बच्चों वाले भी। परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर दोनों ने रेवाड़ी में नया जीवन शुरू किया। लेकिन अविश्वास और शक के चलते प्रेम कहानी एक दर्दनाक हत्या में बदल गई।
12 साल पहले ट्रक ड्राइवर सुनील को स्कूल में पढ़ रही पोलियोग्रस्त बसमीना से प्यार हुआ।
घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो सुनील ने अपने खर्चे पर बसमीना की नर्सिंग की पढ़ाई करवाई।
पढ़ाई के बाद बसमीना की शादी दूसरे मुस्लिम युवक से कर दी गई, जिससे उसके 2 बच्चे हुए।
कुछ साल बाद सुनील और बसमीना ने अपने-अपने परिवारों को छोड़ मंदिर में शादी की। बसमीना का नाम सपना रख दिया गया।
तीन महीने पहले दोनों रेवाड़ी आ गए और एक स्कूल में रहने लगे। सुनील वहां ड्राइवर और ग्राउंडकीपर था।
सुनील को शक था कि सपना का स्कूल के चौकीदारों से अफेयर है। कुछ दिन सपना बिना बताए कहीं चली गई थी, जिससे शक और गहरा हो गया।
मंगलवार रात शराब पीकर आया सुनील दीवार पर स्केच पेन से सुसाइड नोट लिखता रहा। लेकिन सुसाइड करने की जगह उसने पत्नी की ईंटों और लात-घूंसे से हत्या कर दी। 8 महीने की बेटी को शव के पास छोड़कर भाग गया।
मौके पर मिला सुसाइड नोट:
“मेरे मरने का कारण मेरी पत्नी है… मुझे धोखा दिया…”
-
आरोपी फरार है फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची अलवर थाने में पहले ही अपहरण का केस दर्ज है।




