लव मैरिज से गुस्साए भाई ने की जीजा की हत्या:गुरुग्राम से किडनैप किया, हाथ बांधे, आंखों पर भी पट्टी बांधी, फिर चाकू से गला रेता; 4 गिरफ्तार

गुरुग्राम: (Sahil Kasoon The Airnews) बहन की लव मैरिज से खफा भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा की बेरहमी से हत्या कर दी। 22 वर्षीय समीर को गुरुग्राम से किडनैप कर पहले हाथ बांधे गए, आंखों पर पट्टी बांधी गई और फिर चाकू से गला रेत दिया गया। शव को अंसल फार्महाउस के पास अरावली की पहाड़ियों में फेंक दिया गया।
6 जुलाई को मिली लाश की पहचान पहले नहीं हो पाई थी और पुलिस ने लावारिस मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था। बाद में फरीदाबाद में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट से मामला खुला। समीर मूल रूप से यूपी के मऊ जिले का था और बल्लभगढ़ में पत्नी के साथ रहकर निजी कंपनी में काम करता था।
जांच में पता चला कि समीर ने प्रेम विवाह कर पत्नी को उसके घर से भगा लाया था, जिससे पत्नी का भाई सोनू नाराज था। सोनू ने मकान मालिक दंपती और एक अन्य साथी की मदद से समीर को 5 जुलाई को अगवा किया और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने गुरुग्राम, राजस्थान और यूपी से चार आरोपियों – महेश, रामसदन, लीला देवी और अलीम खान – को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सोनू फरार है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट से 4 दिन का रिमांड मिला है और पूछताछ जारी है।




