विधानसभा में बयानबाजी पर विवाद: गौतम के गोबर पीने की शर्त पर मचा हंगामा
हरियाणा विधानसभा के सत्र के तीसरे दिन भाजपा सरकार के जेल और पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा और जींद के सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यह बहस गोहाना की जलेबी की क्वालिटी से शुरू हुई, लेकिन धीरे-धीरे तीखा विवाद बन गई।
विवाद की शुरुआत
विधानसभा में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नायब सैनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। चर्चा के दौरान उन्होंने गोहाना की प्रसिद्ध जलेबी का जिक्र किया, जिससे विधानसभा में माहौल हल्का हो गया।
स्पीकर की मजाकिया प्रतिक्रिया
मंत्री की बात सुनकर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि गोहाना की जलेबी का नाम सुनकर उनके मुंह में पानी आ गया है, लेकिन मंत्री ने यह नहीं बताया कि वह जलेबी कब खिलाएंगे। इस पर मंत्री शर्मा ने कहा कि सोमवार को वे जलेबी पार्टी देंगे।
विधायक रामकुमार गौतम की आपत्ति
रामकुमार गौतम ने जलेबी की शुद्धता पर सवाल उठाए और कहा कि अब इसे देसी घी में नहीं बल्कि डालडा में बनाया जाता है। उन्होंने एक दुकान की कहानी सुनाते हुए इसका प्रमाण देने की कोशिश की।
मंत्री और विधायक के बीच गर्मागर्मी
इसके जवाब में मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि गौतम शर्त लगाकर 10 किलो गोबर तक पी गए थे। इस पर कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विधानसभा की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।
भ्रष्टाचार के आरोप
रामकुमार गौतम ने आगे कहा कि मंत्री शर्मा ने सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी की है और उनके रिश्तेदारों से भी 10 लाख रुपये डेयरी फार्म के नाम पर लिए, जो अभी तक वापस नहीं किए। इस पर मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि यदि कोई भी उनके खिलाफ लेन-देन का आरोप साबित कर दे, तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
विवाद पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि मंत्री पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि एक कमेटी बनाकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।