loader image
Saturday, November 8, 2025

विनेश फोगाट के डबल प्राइज पर घमासान: बबीता बोलीं- मुझे मिलते तो खेल नहीं छोड़ती; कांग्रेस MLA का जवाब- फ्री का ज्ञान बांटने वाले

विनेश फोगाट के डबल प्राइज पर घमासान: बबीता बोलीं- मुझे मिलते तो खेल नहीं छोड़ती; कांग्रेस MLA का जवाब- फ्री का ज्ञान बांटने वाले

The Airnews | चरखी दादरी, 13 अप्रैल 2025 | रिपोर्टर: यश

हरियाणा की राजनीति और खेल जगत एक बार फिर आमने-सामने हैं। जुलाना से कांग्रेस विधायक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपये और प्लॉट की घोषणा पर शुरू हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा नेता और अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट ने बिना नाम लिए निशाना साधा तो विनेश ने भी जोरदार जवाब दिया।

बबीता फोगाट का निशाना: “अगर मुझे मिलता ये सब, तो मैं खेल नहीं छोड़ती”

बबीता फोगाट ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यदि सरकार 15 साल पहले वर्तमान जैसी सुविधाएं देती, तो मेडल के मामले में देश कहीं और होता और मुझे भी खेल नहीं छोड़ना पड़ता। खिलाड़ियों के मंच का राजनीतिकरण होगा, तो मैं वहां नहीं रहूंगी।”

यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार द्वारा ₹4 करोड़ और प्लॉट देने की घोषणा हुई है, जिसे लेकर जनता और राजनीतिक हलकों में तीखी बहस छिड़ी हुई है।

विनेश फोगाट का पलटवार: “हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है”

विनेश फोगाट ने अपने X पोस्ट में लिखा, “2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बांटने वालों, ध्यान से सुनो। करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं – सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक – लेकिन उसूलों का सौदा नहीं किया।”

विनेश ने आगे लिखा, “मैं उस धरती की बेटी हूं जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है। मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है कि हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है। जरूरत पड़ी तो अपनों को पुकारना भी आता है और जब कोई अपना तकलीफ में हो, तो दीवार बनकर खड़ा रहना भी आता है।”

मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रतिक्रिया: “विनेश हमारे लिए हीरो हैं”

विवाद के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विनेश फोगाट का समर्थन करते हुए कहा, “सरकार उनके सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। नाम देना राजनीति का विषय नहीं है। विनेश हमारे लिए हीरो हैं।”

एकेडमी बनाने का सपना: प्राइज मनी का सदुपयोग

विनेश फोगाट ने स्पष्ट किया है कि ₹4 करोड़ की राशि से वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल एकेडमी बनाएंगी। उन्होंने इसे केवल एक इनाम नहीं बल्कि अवसर और असली जीत बताया। उन्होंने कहा, “यह मेरा सपना है, जो इस प्राइज मनी से साकार होगा।”

पेरिस ओलिंपिक में बाहर होने के बाद सम्मान की घोषणा

विनेश फोगाट 2024 के पेरिस ओलिंपिक में तकनीकी वजहों से फाइनल में नहीं पहुंच पाईं थीं। उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिससे उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने उन्हें सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान देने की घोषणा की थी।

8 महीने बाद मिली राहत

बजट सत्र के दौरान विनेश ने विधानसभा में शिकायत की थी कि सरकार ने उन्हें जो सम्मान देने का वादा किया था, वह 8 महीने बाद भी पूरा नहीं हुआ। अब जाकर सरकार की ओर से 4 करोड़ और प्लॉट की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!