विनेश फोगाट के सम्मान को लेकर राजनीति तेज, खेल मंत्री बोले- बताएं उन्हें क्या चाहिए

विनेश फोगाट के सम्मान को लेकर राजनीति तेज, खेल मंत्री बोले- बताएं उन्हें क्या चाहिए
Edited By: Sahil Kasoon
रोहतक में खेल मंत्री गौरव गौतम का बड़ा बयान
रोहतक, हरियाणा: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने शुक्रवार को रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेसलर विनेश फोगाट को तीन विकल्पों वाला ऑफर दे दिया है। अब यह विनेश पर निर्भर करता है कि वे इनमें से क्या स्वीकार करती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के लिए जो वादे किए थे, उन्हें निभाया जा रहा है।

BJP सरकार में खिलाड़ियों पर हुआ ज्यादा खर्च: खेल मंत्री
गौतम ने कहा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 38 करोड़ रुपए खिलाड़ियों पर खर्च किए थे, जबकि BJP सरकार के 10 वर्षों में यह आंकड़ा 592 करोड़ तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों की कैश अवॉर्ड राशि पेंडिंग है, उन्हें जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।
विनेश फोगाट ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में अपने सम्मान और पुरस्कार की राशि को लेकर आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा था:
“CM साहब ने मेरी पेरिस में फाइनल तक की परफॉर्मेंस के बाद ऐलान किया था कि मुझे सिल्वर मेडल का सम्मान मिलेगा, लेकिन आज 8 महीने बाद भी न तो कैश अवॉर्ड मिला और न ही कोई दूसरी सुविधा।”
“यह पैसे की नहीं, बल्कि सम्मान की बात है। सरकार की जुबान वादा होता है, जो अब अधूरा है।”
CM सैनी ने दिए थे ये तीन ऑफर
विनेश की नाराजगी के बाद CM नायब सैनी ने 25 मार्च को हुई कैबिनेट मीटिंग में विनेश को सम्मान के रूप में तीन विकल्प दिए थे:
- ₹4 करोड़ कैश
- सरकारी नौकरी
- HSVP (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) का प्लॉट

योगेश्वर दत्त का कटाक्ष
पूर्व रेसलर और BJP नेता योगेश्वर दत्त ने इस मुद्दे पर X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा:
“समय बहुत बलवान होता है। अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाले आज उसी राशि को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं।”
खेल और राजनीति की टकराहट
यह मामला अब केवल खिलाड़ी और सरकार के बीच का नहीं रह गया, बल्कि यह हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा मुद्दा बन गया है। विनेश फोगाट जहां अपने सम्मान की बात कर रही हैं, वहीं सरकार अपने कामों की तारीफ कर रही है।




