loader image
Saturday, November 8, 2025

विनेश फोगाट मां बनीं:कांग्रेस विधायक ने बेटे को जन्म दिया; दिल्ली के अस्पताल में हुई डिलीवरी

जींद | Sahil Kasoon The Airnews : हरियाणा की स्टार महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मंगलवार सुबह मां बन गई हैं। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने सुबह 9 बजे एक बेटे को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार, डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए हुई और फिलहाल मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं

प्रेग्नेंसी की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी

विनेश ने 6 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपने पति सोमवीर राठी के साथ फोटो डालकर लिखा था – “ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर।”


विनेश-सोमवीर ने बेटी बचाने के नाम पर 8वां फेरा लिया था। इससे इनकी शादी चर्चित रही थी।

विनेश-राठी की प्रेम कहानी से शादी तक

17 साल की उम्र में हुआ था प्यार

विनेश फोगाट ने बताया था कि जब वह 17 साल की थीं, तभी उन्हें जींद जिले के बख्ता खेड़ा गांव के पहलवान सोमवीर राठी से प्यार हुआ। सोमवीर ने दोस्तों की मदद से उनका नंबर लिया, लेकिन वह नंबर विनेश की मां का निकला।

“हड्डियां तोड़ दूंगी” से शुरू हुई दोस्ती

पहली कॉल पर विनेश ने नाराज होकर कहा, “अगर दोबारा कॉल किया तो हड्डियां तोड़ दूंगी।” लेकिन बाद में दो साल तक सोमवीर हर दिन एक शायरी भेजते रहे, जिससे विनेश का मन बदलने लगा।

रेलवे में नौकरी से रिश्ते को मिला मोड़

दोनों को रेलवे में खेल कोटे से नौकरी मिली, जहां वे और करीब आए। प्रेम और कुश्ती ने उन्हें एक कर दिया और फिर 2018 में दोनों की शादी हुई।

शादी में लिया था बेटी बचाओ के नाम पर 8वां फेरा

विनेश और सोमवीर की शादी खास रही क्योंकि उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर आठवां फेरा लिया था।


खेल से राजनीति तक: विनेश का सफर

पेरिस ओलिंपिक में सेमीफाइनल के बाद डिसक्वालिफाई

2024 के पेरिस ओलिंपिक में विनेश ने सेमीफाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचा, लेकिन वजन अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी।

कांग्रेस में एंट्री और विधायक बनना

रिटायरमेंट के बाद विनेश ने बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस जॉइन की। उन्हें जुलाना सीट से चुनाव लड़वाया गया, जिसमें उन्होंने 6015 वोटों से जीत दर्ज की और विधायक बनीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!