सिरसा में दिल दहला देने वाली हत्या: डॉक्टर के भाई को ईंटों से पीट-पीटकर मार डाला, दीवार गिरने के झगड़े ने ले ली जान

सिरसा, Sahil Kasoon The Airnews:
हरियाणा के सिरसा जिले के पन्नीवाला मोरिका गांव में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय बूटा सिंह के रूप में हुई है, जो एक डॉक्टर के भाई थे। वारदात दीवार गिरने के पुराने झगड़े के चलते हुई।
ग्रामीणों और सरपंच प्रतिनिधि इकबाल सिंह के अनुसार, आरोपी संदीप सिंह ने पहले बूटा सिंह को जमीन पर पटका और फिर उसके सीने पर बैठकर सिर, चेहरा और छाती पर ईंट से वार करता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
करीब 20-25 दिन पहले हुई भारी बारिश में बूटा सिंह और संदीप सिंह के घरों के बीच लगी 20 फीट लंबी दीवार गिर गई थी। बूटा सिंह का आरोप था कि दीवार संदीप ने गिराई है। इस बात को लेकर दोनों में पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था।
शनिवार रात पहले साढ़े 9 बजे झगड़ा हुआ, जिसे सरपंच प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर शांत करवाया। लेकिन रात करीब 11:30 बजे दोनों ने फिर से शराब के नशे में झगड़ा किया। उसी दौरान यह दर्दनाक हत्या हो गई।
बूटा सिंह के भाई गुरजीत सिंह और संदीप के भाई कुलदीप सिंह ने पहले ही डायल-112 पर पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची और संदीप वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
बूटा सिंह का भाई गुरजीत सिंह पंजाब के भगतापाई में डॉक्टर (RMP) है। बूटा सिंह मजदूरी करता था और गांव में अकेला रहता था। उसकी पत्नी करीब 10 साल पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी।
डबवाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के भाई को सूचना दे दी गई है और उसके आने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को डबवाली सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।




