सिरसा में पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पति फरार

सिरसा में पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पति फरार
पति-पत्नी के बीच चरित्र को लेकर चलता था शक, कई बार हो चुकी थीं पंचायतें
सिरसा, 9 जून 2025,Sahil Kasoon
हरियाणा के सिरसा जिले में सोमवार सुबह एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप महिला के पति पर ही है, जो वारदात के बाद से फरार है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आपसी शक के चलते अक्सर झगड़े होते रहते थे।
मृतका की पहचान मीरपुर कॉलोनी निवासी आरती के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच जब घर में पति-पत्नी अकेले थे, उसी दौरान कहासुनी के बाद पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। महिला का शव चारपाई पर पड़ा मिला।
पति मक्खन सिंह, जो कि बाइक और गाड़ियों की मरम्मत का काम करता है, घटना के बाद से गायब है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह के नेतृत्व में जांच जारी है और सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया है।
पंचायतें भी हुई थीं, फिर भी नहीं सुलझा विवाद
महिला के पिता दिनेश शर्मा के मुताबिक, दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे और कई बार पंचायतों में फैसले भी करवाए गए। मक्खन अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिससे उनके बीच अक्सर विवाद होता था।
“हमने कई बार समझौता करवाया था, लेकिन नहीं सोचा था कि मामला इतना बढ़ जाएगा कि वह मेरी बेटी को ही मार डालेगा,” – दिनेश शर्मा, पिता
2004 में हुई थी शादी, दो बेटे भी हैं
आरती और मक्खन की शादी वर्ष 2004 में हुई थी। उनके दो बेटे हैं – एक 16 साल का और दूसरा 14 साल का। घटना के समय दोनों बेटे अपनी मौसी के पास छुट्टियां बिताने गए हुए थे। आरती सिलाई व घरेलू सामान का काम करती थी, जबकि मक्खन शहर में देवीलाल चौक के पास एक दुकान पर काम करता है।
फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया है और हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी पति की तलाश जारी है।




