loader image
Saturday, November 8, 2025

सिरसा लूटकांड: रिलेशनशिप में रह रही महिला और तीन युवकों ने ट्रक ड्राइवर से पिस्तौल की नोक पर लूटे ₹35,000 और मोबाइल

सिरसा के ऐलनाबाद में ट्रक ड्राइवर से लूट मामले में गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस। - Dainik Bhaskar
                    सिरसा के ऐलनाबाद में ट्रक ड्राइवर से लूट मामले में गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस।

सिरसा लूटकांड: रिलेशनशिप में रह रही महिला और तीन युवकों ने ट्रक ड्राइवर से पिस्तौल की नोक पर लूटे ₹35,000 और मोबाइल

The Air News | सिरसा, हरियाणा
हरियाणा के सिरसा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला और तीन युवकों ने मिलकर एक ट्रक ड्राइवर से पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस लूटकांड के मास्टरमाइंड बलवीर समेत चारों आरोपियों को ऐलनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपियों से हथियार और लूटा गया सामान बरामद

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट में इस्तेमाल की गई पिस्तौल, रॉड और छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है। यह सभी सामान आरोपियों के घरों में छिपाया गया था। पूछताछ के बाद चारों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

महिला थी ऑर्केस्ट्रा कलाकार, तीन साल से थी रिलेशनशिप में

मुख्य आरोपी बलवीर के साथ रह रही महिला एक ऑर्केस्ट्रा कलाकार है। वह पिछले तीन साल से बलवीर के साथ रिलेशनशिप में थी। बलवीर पर पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। लूट की इस वारदात में उसके साथ हरतेज सिंह, सिमरन कौर उर्फ परी और गुरसेवक उर्फ बच्ची शामिल थे।

वारदात के बाद राजस्थान भागे आरोपी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी ऐलनाबाद नगर के वार्ड नंबर 6 से कच्चे रास्ते होते हुए पहले अपने घर गए और फिर राजस्थान की ओर भाग गए थे। पुलिस ने करीब 30 से 40 जगहों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चेहरे की पहचान कर सभी को गिरफ्तार किया।

कैसे हुई वारदात?

हिसार जिले के बरवाला निवासी ट्रक ड्राइवर अजीत कुमार ने बताया कि 31 मार्च को रात 1 बजे के करीब वह ट्रक से हनुमानगढ़, राजस्थान जा रहा था। ऐलनाबाद के उधम सिंह चौक के पास अचानक एक कार आई जिसमें तीन युवक और एक महिला सवार थे। इन लोगों ने पिस्तौल दिखाकर अजीत से ₹35,000 नकद और एक मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए।

ट्रक मालिक के कहने पर दर्ज कराई शिकायत

ड्राइवर ने इस घटना की जानकारी अपने ट्रक मालिक को दी, जिसके कहने पर उसने ऐलनाबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई की और आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस का बयान

ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले पूछताछ के लिए राजस्थान ले जाया गया, लेकिन वहां से कोई सबूत नहीं मिला। बाद में उन्हें घर लाकर तलाशी ली गई, जहां से पिस्तौल, मोबाइल और रॉड बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!