सिर्फ 5 हजार रुपये के लिए ली टीचर की जान! गोहाना में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

सिर्फ 5 हजार रुपये के लिए ली टीचर की जान! गोहाना में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
The Airnews |Edited By: Yash | स्थान: सोनीपत/गोहाना |
प्रस्तावना: जब उधार बना जानलेवा
हरियाणा के सोनीपत जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक क्रूर वारदात सामने आई है। केवल 5000 रुपये के लेनदेन को लेकर एक निजी स्कूल के गणित शिक्षक संदीप को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें पीड़ित शिक्षक जमीन पर गिरे हुए हैं और चार-पांच युवक लाठी-डंडों और रॉड से उनकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं।
वारदात का पूरा घटनाक्रम: 35 हजार की मदद, 5 हजार की कीमत जान से चुकाई
गोहाना क्षेत्र के कासंडी गांव निवासी संदीप, एक निजी स्कूल ‘भारत विद्यापीठ’ में गणित शिक्षक थे। उनके पिता रामभज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि संदीप ने अपने क्रेडिट कार्ड से 35,000 रुपये निकालकर गांव के ही युवक पवन उर्फ धोला को उधार दिए थे। कुछ ही दिनों बाद पवन ने 30,000 रुपये लौटा दिए, लेकिन जब संदीप ने शेष 5,000 रुपये मांगे तो पवन और उसके साथियों ने उन्हें धमकी दी।
आरोप है कि इसी विवाद के चलते संदीप को गांव के एक जिम में बुलाकर बुरी तरह से पीटा गया।
सोशल मीडिया पर डाली गई पीटाई की वीडियो
इस घातक हमले का वीडियो भी बनाया गया और उसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड कर दिया गया, जिससे यह मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है। वीडियो में संदीप जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़े हुए हैं और बदमाश लगातार डंडों से उस पर वार कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद गांव में आक्रोश की लहर दौड़ गई है।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, इलाज के दौरान मौत
घायल हालत में संदीप को खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परंतु सिर और हाथ-पैरों पर गहरी चोटों के चलते इलाज के दौरान ही संदीप ने दम तोड़ दिया। उनके पिता ने बताया कि उन्हें यह सूचना गांव के दुकानदारों से मिली थी और जब वे अस्पताल पहुंचे तो संदीप मृत अवस्था में था।
सरपंच का बयान: संदीप था बहुत ही शरीफ इंसान
गांव कासंडी के सरपंच संदीप आर्य ने बताया कि मृतक संदीप एक बेहद मेहनती और शालीन व्यक्ति थे। वे न केवल स्कूल में पढ़ाते थे बल्कि शाम को गांव में ट्यूशन भी दिया करते थे। उन्होंने कहा कि संदीप की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और उनके खिलाफ कभी कोई शिकायत भी नहीं आई।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, दो टीमें गठित
गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि संदीप की हत्या के मामले में चार आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से मुख्य आरोपी पवन उर्फ धोला है। पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं जो अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामले में दर्ज हुई FIR, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द
थाना गोहाना पुलिस ने मृतक संदीप के पिता की शिकायत पर मुख्य आरोपी पवन और उसके तीन साथियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और धमकी देने की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
गांव और शिक्षकों में शोक की लहर
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि एक शिक्षक की इस तरह से निर्मम हत्या हमारे समाज पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। वहीं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए।




