loader image
Saturday, November 8, 2025

सोनीपत में दिनदहाड़े पिता-पुत्र की हत्या:बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; स्कॉर्पियो से आए, रेलिंग से टकराई तो युवक की बाइक छीनकर भागे

बदमाश स्कॉर्पियाे से आए थे और पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गाेलियां चलाई। वारदात के बाद जांच करती पुलिस टीम। - Dainik Bhaskar

हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार की सुबह पिता और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गईं। हमलावर स्कॉर्पियो से आए थे और बाइक सवार पिता-पुत्र पर करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग की। दोनों ने बचने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने मौत होने तक उन पर गोलियां बरसाईं।

इसके बाद हमलावर भागने लगे तो उनकी स्कॉर्पियो रेलिंग से टकरा गई। इस पर हमलावरों ने अपनी स्कॉर्पियो को वहीं छोड़ दिया और एक युवक की बाइक छीनकर उससे फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।

सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस और एसीपी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने दोनों को अस्पताल भी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान धर्मवीर (50) और उसके बेटे मोहित (25) के रूप में हुई है, जो खरखौदा के पास स्थित गांव गोपालपुर के निवासी थे। दोनों सोनीपत कोर्ट में पेशी पर जा रहे थे।

हत्या क्यों की गई? अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है। पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है। स्कोर्पियो को भी कब्जे में ले लिया गया है।

 मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले 3 से 4 लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे। खरखोदा थाना क्षेत्र कलां रोड बाईपास से दिल्ली रोड की ओर उन्होंने पिता-पुत्र पर करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग की। हमले में दोनों को कई गोलियां लगीं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

 पिता-पुत्र की हत्या के बाद हमलावर वहां से भागने लगे। मगर, इसी दौरान उनकी स्कोर्पियो रेलिंग से टकरा गई। इससे स्कोर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद हमलावर स्कोर्पियो से उतरे और वहां से गुजर रहे गांव तुरकपुर के सुरेश की बाइक छीन कर उससे फरार हो गए

 घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, एसीपी और सीआईए टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेब) टीम को भी बुलाया गया, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर खरखौदा के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

 पिता-पुत्र की इस दोहरी हत्या के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में किसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सीआईए और थाना पुलिस की टीमों ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

बदमाशों द्वारा छोड़ी गई स्कॉर्पियो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शुरुआती जांच में यह स्कॉर्पियो साहिल पाराशर निवासी पोस्ट ऑफिस वाली गली, गांव खांडा के नाम रजिस्टर्ड मिली है। इसका 11 जुलाई 2025 को रजिस्ट्रेशन हुआ था। पुलिस अब साहिल से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है। करीबन 1 साल पहले भी धर्मवीर के लड़के मोहित पर फायरिंग की कोशिश की गई थी, लेकिन उसे दौरान वह बच गया था। आज गुरुवार को दोनों पिता-पुत्र पुरानी रंजिश के मामले में सोनीपत कोर्ट लगी तारीख पर पेश होने जा रहे थे।

धर्मवीर के परिवार में पीछे उसकी पत्नी और एक विवाहित बेटी रह गई है। मोहित धर्मवीर का इकलौता बेटा था। वह 12वीं की पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रहता था और बेरोजगार था। धर्मवीर भी खेती-बाड़ी करता था । करीबन 2 एकड़ जमीन उसके हिस्से पर आती है।
डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि मृतक मोहित पर 302 का मुकदमा दर्ज है। वह इस मामले में वांटेड था, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में इसका केस भी चल रहा है। पहले भी मोहित की हत्या का प्रयास किया गया था। इसमें तीन लड़के अंकुश,राहुल और सन्नी को गिरफ्तार किया गया था। स्कॉर्पियो मालिक से पूछताछ करने पर ये तथ्य सामने आए हैं। मामले में पांच टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने किया है। डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि साल 2020 में तीनों लड़के मोहित, सागर और नितिन घूमने के लिए गए हुए थे। इसके बाद मोहित और नितिन, सागर को हरिद्वार में छोड़कर आ गए थे। खरखोदा में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था। मोहित और नितिन से पुलिस ने कड़ाई के साथ पूछताछ की तो खुलासा हुआ था कि उन्होंने सागर का गला दबाकर मर्डर कर दिया था और केएमपी पर फेंक दिया था। मरने वाला सागर हलवाई का लड़का था

वारदात के कुछ PHOTOS…

पिता-पुत्र बाइक पर आ रहे थे, इसी वक्त बदमाशों ने उन पर फायरिंग की।
पिता-पुत्र बाइक पर आ रहे थे, इसी वक्त बदमाशों ने उन पर फायरिंग की।
बदमाशों ने पिता-पुत्र पर करीब 10 से 15 राउंड फायर किए।
इसी बाइक पर पिता-पुत्र सोनीपत कोर्ट में जा रहे थे।
इसी बाइक पर पिता-पुत्र सोनीपत कोर्ट में जा रहे थे।
हमलावर इसी स्कॉर्पियो से आए थे। भागते वक्त स्कॉर्पियो रेलिंग से टकरा गई, जिसे बदमाश वहीं छोड़कर एक युवक की बाइक छीनकर उससे फरार हो गए।
हमलावर इसी स्कॉर्पियो से आए थे। भागते वक्त स्कॉर्पियो रेलिंग से टकरा गई, जिसे बदमाश वहीं छोड़कर एक युवक की बाइक छीनकर उससे फरार हो गए।
पिता-पुत्र के शव को सिविल हॉस्पिटल खरखौदा में रखवाया गया है।
पिता-पुत्र के शव को सिविल हॉस्पिटल खरखौदा में रखवाया गया है।
मामले की जानकारी देते डीसीपी नरेंद्र कादियान।
मामले की जानकारी देते डीसीपी नरेंद्र कादियान।
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!