सोनीपत में रिश्वतखोर हेड कॉन्स्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार
सोनीपत (Sahil Kasoon The Airnews) एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक हेड कॉन्स्टेबल बलराम को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी हेड कॉन्स्टेबल बलराम को करनाल एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता विकास के भाई दीपक के खिलाफ सिटी थाना में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह फिलहाल जेल में बंद है। विकास ने अपने भाई का चालान जल्दी पेश करवाने की कोशिश की। इसी दौरान उसकी मुलाकात सदर थाना सोनीपत के हेड कॉन्स्टेबल बलराम से हुई। बलराम का केस से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन उसने सेटिंग कर चालान जल्दी पेश करवाने का झांसा दिया और इसके बदले 5 हजार रुपये की मांग की।
जैसे ही शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ACB को दी, टीम ने जाल बिछाकर बलराम को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इस गड़बड़ी में और भी पुलिसकर्मी शामिल हैं।
आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद गोहाना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं।





