सोमवार सुबह गांव कुतुबपुर के पास महिला की रेलवे लाइन के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई।

कैथल, 24 फरवरी ( अमित दलाल ) सोमवार सुबह गांव कुतुबपुर के पास महिला की रेलवे लाइन के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला ने
स्वयं आत्महत्या की है या वह ट्रेन से गिरी है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। करीब 50 वर्षीय महिला किसी अच्छे परिवार से बताई जा रही है, क्योकि उसने अपने शरीर पर कई गहने पहने हुए थे। मृतक महिला की पहचान नही हो पाई है। रेलवे पुलिस पहचान कराने में जुटी हुई है।

 

रेलवे पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। उसकी शिनाख्त के लिए 72 घंटे फ्र्क रखा जाएगा।
जी.आरपी. थाना से एएस.आई. नीरू ने बताया कि सुबह उनहें सूचना मिली भी कि गांव कुतुबपुर से करीब 2 किलोमीटर द्र ट्रे की चपेट में आने से
एक महिला की मौत हुई है। रेलवे पुलिस ने तुरंत शव को वहां नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। हिला के पास कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है। पहचान के लिए आस पास के गांव में संपर्क किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!