loader image
Saturday, November 8, 2025

स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा अवैध देशी पिस्तौल सहित आरोपी काबू

स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा अवैध देशी पिस्तौल सहित आरोपी काबू

 कैथल, 21 मई (Sahil Kasoon) अवैध असला-अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा थाना सीवन क्षेत्र से एक आरोपी को एक अवैध देशी पिस्तौल सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एचसी देवेंद्र सिंह की टीम को गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि सीवन से सोथा रोड़ पर तकिया वाला कुआं सीवन निवासी सौरभ उर्फ स्टार नामक युवक किसी व्हीकल के इंतजार में खड़ा है, जो अपने साथ अवैध देशी पिस्तौल लिए हुए है। जिसे तुरंत दबिश देकर काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस द्वारा सीवन से सोथा रोड़ पर दबिश देकर संदिग्ध सीवन निवासी सौरभ उर्फ स्टार उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके एएसआई तरशेम कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!