हरियाणवी सिंगर्स के गानों पर बैन, रोहतकिया का ‘302’ गाना रोका

हरियाणवी सिंगर्स के गानों पर बैन, रोहतकिया का ‘302’ गाना रोका
( yash )हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्ती जारी है। इसी कड़ी में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा और अमित सैनी रोहतकिया के गानों पर रोक लगाने का मामला गरमा गया है।
भिवानी में अमित सैनी रोहतकिया को ‘302’ गाने से रोका
हरियाणा के भिवानी में आयोजित एक कार्यक्रम में जब लोगों ने अमित सैनी रोहतकिया से उनके लोकप्रिय गाने ‘302’ को गाने की फरमाइश की, तो आयोजकों ने इसे रुकवा दिया। हाल ही में सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्त रुख अपनाया है, जिसके तहत यह फैसला लिया गया।
पब्लिसिटी विंग के OSD का ऑफिस खाली
इस विवाद के बीच सरकार ने पब्लिसिटी विंग के OSD गजेंद्र फोगाट का चंडीगढ़ स्थित सरकारी कार्यालय खाली करवा दिया। सचिवालय में उनके ऑफिस (कमरा नंबर 33) को अब मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे को सौंप दिया गया है।
मंत्री और डिप्टी स्पीकर के अलग-अलग बयान
हरियाणवी गानों पर लगाए गए बैन को लेकर सरकार में मतभेद भी सामने आ रहे हैं। गोहाना में जब मंत्री अरविंद शर्मा से इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसका समर्थन किया, जबकि डिप्टी स्पीकर का रुख इससे अलग नजर आया।
गन कल्चर पर सरकार की सख्ती
हरियाणा सरकार लगातार ऐसे गानों पर रोक लगाने के लिए कदम उठा रही है, जो युवाओं को गलत संदेश देते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।




