loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा की महिलाओं को जल्द मिलेगा ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का लाभ, हर महीने मिलेंगे ₹2,100

 

 

The AirNews | Amit Dalal
चंडीगढ़:
हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बजट में घोषित की गई ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ अब लागू होने के करीब है। इस योजना के तहत गरीब वर्ग की महिलाओं को हर महीने ₹2,100 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

राज्य के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सोमवार को इस योजना को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि “सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। योजना की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को भेज दी गई है और मुख्यमंत्री किसी भी आगामी इवेंट में इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती चरण में लगभग 50 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।


कौन ले सकेगा योजना का लाभ?

‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो हरियाणा की निवासी हों और जिनका नाम BPL श्रेणी में दर्ज हो। इसके अलावा परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।


योजना के लिए अभी से शुरू करें ये जरूरी काम

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को कुछ जरूरी प्रक्रियाएं अभी से पूरी कर लेनी चाहिए:

  1. अंत्योदय पोर्टल पर पंजीकरण: अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द करवाएं।

  2. परिवार पहचान पत्र (PPP) में नाम दर्ज: सुनिश्चित करें कि आपका नाम PPP में दर्ज है।

  3. आधार और बैंक खाता लिंक करें: आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवा लें।

  4. BPL कार्ड बनवाएं: यदि अब तक BPL कार्ड नहीं बनवाया है, तो तुरंत बनवाएं।

इन सभी कार्यों को समय रहते पूरा करने से आप योजना का लाभ पहले चरण में ही पा सकेंगे।


योजना कब से शुरू होगी?
हालांकि योजना की शुरुआत की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री जल्द ही किसी मंच से इसकी घोषणा कर सकते हैं। सरकार इस योजना के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है।

#ladoyojana #laxmiyojana #haryanawomen #bplcard #haryanayojana #krishanbedi #theairnews #theairnewsharyana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!