loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा की IPS अधिकारी आस्था मोदी की CBI में एंट्री:SP की मिली जिम्मेदारी, अभी कैथल में तैनात; पिता NIA के डीजी रह चुके

हरियाणा की 2013 कैडर की IPS आस्था मोदी की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में एंट्री हो गई है। आस्था मोदी को प्रतिनियुक्ति पर CBI में पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) की ओर से 12 सितंबर, 2025 को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, वह 5 वर्षों की प्रारंभिक अवधि या अगले आदेश तक इस पद पर नियुक्त रहेंगी।

बता दें कि वह एनआईए के पूर्व डीजी और सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक वाईसी मोदी की बेटी हैं।

IPS आस्था मोदी के बारे में 5 बातें…

  • 5 महीने पहले कैथल की एसपी बनी थीं: करीब 5 महीने पहले ही आस्था मोदी को कैथल में एसपी की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार ने दी गई थी। आस्था मोदी पूर्व में भी 16 नवंबर 2017 से 20 नवंबर 2018 तक बतौर कैथल एसपी सेवाएं दे चुकी हैं। एसपी फतेहाबाद से कैथल एसपी के तौर पर जॉइन करने के बाद आस्था मोदी ने जिले में कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और नशे की रोकथाम को प्राथमिकता देने की बात कही थी।
  • एएसपी, एसीपी, डीएसपी और एसपी रह चुकीं: आईपीएस आस्था मोदी का मायका जींद में है। वह कई जिलों में एसपी रह चुकी हैं। आस्था अंबाला, कैथल में बतौर एसपी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह पंचकूला में एएसपी, फरीदाबाद में एसीपी और डीसीपी रह चुकी हैं।
  • सिविल सर्विसेज से पहले IIT-IIM में पढ़ाई कर चुकीं: आईपीएस आस्था मोदी की पढ़ाई सिलिगुड़ी, दिल्ली और चंडीगढ़ में हुई है। पुलिस अधिकारी यह खुद खुलासा कर चुकी हैं। वह एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्होंने IIT और IIM भी किया है। उसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की पढ़ाई शुरू की और 2013 में वह IPS बनीं।
  • ट्रेनिंग में स्कूबा डाइविंग की: उन्होंने आईपीएस ट्रेनिंग के बारे में बताया कि वह उसके हर पल को नहीं भूल सकतीं। मोदी ने बताया- हमारी ट्रेनिंग में स्कूबा डाइविंग कराई जाती है। जंगल में सात दिन रहना पड़ता है। मेरे सब पल बहुत अच्छे रहे हैं।
  • फरीदाबाद में पहली रेगुलर पोस्टिंग मिली: उन्होंने बताया कि पहली पोस्टिंग गुरुग्राम और पंचकूला रही। यह उनका ट्रेनिंग पीरियड रहा। इसके बाद सबसे पहली रेगुलर पोस्टिंग फरीदाबाद में हुई थी। तब वहां डीएसपी के रूप में जॉइन किया था। जॉइनिंग के अगले ही दिन उन्हें एक मर्डर केस की जांच का जिम्मा मिला था।
Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!