loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा: जींद में शुगर मिल, टोल प्लाजा और खाद की दुकान पर फायरिंग; दुकानदार को दी धमकी, CCTV में कैद हुए बदमाश

उचाना में बालाजी बीज भंडार की दुकान पर फायरिंग करते बाइक सवार नकाबपोश।

जींद/उचाना (Sahil Kasoon):
हरियाणा के जींद जिले में मंगलवार रात अपराधियों ने तांडव मचा दिया। बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने लगातार तीन जगह फायरिंग कर दहशत फैलाई। सबसे पहले शुगर मिल, फिर खटकड़ टोल प्लाजा और अंत में उचाना मंडी की खाद-बीज की दुकान पर गोलीबारी की गई।

❖ तीन जगह दहशत फैलाने वाला फायरिंग सीक्वेंस:

▶ 1. शुगर मिल पर पहला हमला

रात करीब 7:30 बजे, बाइक सवार बदमाश शुगर मिल के पास पहुंचे और हवाई फायरिंग की। मौके पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

▶ 2. खटकड़ टोल प्लाजा पर फायरिंग

करीब 8:00 बजे, दोनों बदमाश खटकड़ टोल प्लाजा पहुंचे। मेन बिल्डिंग के पास उन्होंने तीन हवाई फायर किए। टोल कर्मचारियों ने बताया कि वे बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर आए थे और बड़े व्हीकल लेन से होकर निकले, जिससे वे CCTV में कैद नहीं हो सके।

▶ 3. उचाना मंडी में दुकान पर हमला और धमकी

8:32 PM पर, उचाना मंडी स्थित बालाजी खाद बीज भंडार पर दोनों बदमाशों ने दुकान के सामने रुककर दो गोलियां चलाईं, जिससे शीशा टूट गया। इसके बाद पीछे बैठा युवक उतरा और दुकान में घुसकर मालिक सुरेंद्र गर्ग को जान से मारने की धमकी दी। घटना CCTV में कैद हो गई।


दुकानदार बोले: मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं

सुरेंद्र गर्ग, जो पिछले कई वर्षों से खाद और बीज का व्यवसाय कर रहे हैं, ने बताया कि उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं है और ना ही कोई पुरानी दुश्मनी है। घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।


जांच में जुटी पुलिस, विधायक भी पहुंचे पीड़ित के घर

सूचना मिलते ही DSP संजय, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज राजबीर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चौकी इंचार्ज ने बताया कि बाइक बिना नंबर प्लेट की थी और बदमाशों ने चेहरा ढक रखा था, जिससे पहचान में परेशानी हो रही है।

घटना के बाद उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री पीड़ित सुरेंद्र गर्ग के घर पहुंचे और SP से फोन पर बात कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।

विधायक अत्री ने कहा:
“हमारी सरकार ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपराधियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। या तो बदमाश हरियाणा छोड़ दें या बदमाशी छोड़ दें। जेल की सलाखें उनका इंतजार कर रही हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!