loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा-पंजाब के CM लव लेटर में व्यस्त ? रणदीप सुरजेवाला

रणदीप सिंह सुरजेवाला - Dainik Bhaskar
                                                           रणदीप सिंह सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला का तीखा हमला: कहा हरियाणा-पंजाब के CM लव लेटर में व्यस्त, जनता जल संकट से त्रस्त

The Airnews | कैथल | 1 मई 2025

हरियाणा इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहा है, लेकिन सरकारों की प्राथमिकताएं कुछ और ही दिख रही हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कैथल के पूर्व विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस गंभीर स्थिति पर दोनों राज्यों की सरकारों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश प्यासा है, तब हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री एक-दूसरे को ‘लव लेटर’ लिख रहे हैं।

जल संकट को लेकर सुरजेवाला का हमला

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा में जल संकट सरकारों की लापरवाही और जिद्दी रवैये का परिणाम है। उन्होंने सीधे तौर पर केंद्र सरकार, पंजाब सरकार और हरियाणा के बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उनका कहना है कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड जो बिजली मंत्री के अधीन है, उसकी लापरवाही से भाखड़ा डैम से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा 8500 क्यूसेक से घटाकर 4000 क्यूसेक कर दी गई। इसका सीधा असर हरियाणा के जलघरों पर पड़ा है और सैकड़ों गांव व शहरों में पानी की भारी किल्लत हो गई है।

“सरकारें चुप, टैंकर माफिया हावी”

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जब जलघर सूख रहे हैं, तब टैंकर माफिया पूरे हरियाणा में सक्रिय हो चुका है। एक टैंकर के 1000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार यह स्पष्ट क्यों नहीं कर पा रही कि जलघरों में पानी कब तक आएगा?

“नामसमझी और जिद से संकट गहराया”

सुरजेवाला ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सत्ता के नशे में चूर हैं, और हरियाणा के मुख्यमंत्री को समझ ही नहीं आ रहा कि क्या करें और किससे मदद मांगे। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ये आपसी लड़ाई और संवादहीनता ने जनता को जल संकट में झोंक दिया है

उनका कटाक्ष था—

“जब जनता को पानी चाहिए, तब मुख्यमंत्री एक-दूसरे को प्रेम पत्र लिख रहे हैं।”

समाधान की दिशा में नहीं उठे ठोस कदम

रणदीप सुरजेवाला का आरोप है कि ना तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार इस समस्या के समाधान के लिए गंभीर है। यह जल संकट प्राकृतिक नहीं, बल्कि राजनीतिक और प्रशासनिक असफलता का नतीजा है।


#RandeepSurjewala #JalSankat #HaryanaNews #PunjabCM #KhattarGovernment #WaterCrisis #TankerMafia #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #PoliticalAttack #SurjewalaStatement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!