loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा पुलिस के जवान ने 3 बच्चे कुचले:2 मरे, स्कूल से लौट रहे थे, लोग बोले-पुलिसवाला नशे में था; भीड़ पीछे पड़ी, आरोपी DSP का रीडर

हरियाणा के पलवल जिले में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। यहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने स्कूल से लौट रहे 3 बच्चों को कुचल दिया। इनमें से 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिसकर्मी जब बच्चों को टक्कर मारकर भागने लगा तो आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी है। हालांकि, पुलिस जब आरोपी को पकड़कर ले जाने लगी तो लोगों ने पुलिस की गाड़ी का भी पीछा किया, क्योंकि लोग चाहते थे कि आरोपी का मेडिकल उनके सामने ही हो।

आरोपी नूंह डीएसपी कार्यालय में रीडर है। मौके पर तनाव का माहौल देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। दोनों बच्चों के शवों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रखवाया गया है। वहीं, घायल बच्चे को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है।

यह मामला पलवल जिले के हथीन खंड के गांव उटावड़ का है। मृतक बच्चों के पिता शाहबुद्दीन ने बताया कि उनका परिवार नूरिया मोहल्ले में रहता है। वह पेशे से ट्रक मैकेनिक हैं और गांव में ही दुकान खोल रखी है। उनके 3 बच्चे अयान (5), अहसान (7) और अरजान (9) उटावड़ के गरीबा पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे।

 उन्होंने बताया कि अयान और अहसान पांचवीं कक्षा में पढ़ते थे। छुट्टी के बाद जब तीनों बच्चे स्कूल से घर जाने के लिए सड़क पर आए तो एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी। इसमें अयान और अहसान की मौत हो गई। जबकि, अरजान की हालत गंभीर है।

बच्चों के पिता का कहना है कि उनके बच्चों को नरेंद्र कुमार ने टक्कर मारी। वह हरियाणा पुलिस में बतौर हेड कॉन्स्टेबल तैनात है। वह नशे में था और नई गाड़ी में सवार था। टक्कर मारने के बाद वह रुका नहीं, बल्कि मौके से गाड़ी लेकर भागने लगा। इसके बाद लोगों ने उसकी गाड़ी का पीछा किया और करीब 500 मीटर आगे जाकर उसे रोक लिया।

शाहबुद्दीन ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी लोगों से झगड़ा कर रहा था। वह मानने के लिए तैयार ही नहीं था कि उसने तीन बच्चों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया। वह अकड़ रहा था और लोगों को पुलिस की वर्दी की धौंस दिखा रहा था। इसे बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई।

सामने मेडिकल करवाना चाहते थे लोग पुलिस जब मौके से आरोपी को हिरासत में लेकर जाने लगी, तो लोगों ने पुलिस का भी पीछा किया। क्योंकि, लोग आरोपी नरेश का उनके सामने ही मेडिकल करवाने की बात कह रहे थे। लोगों को शक था कि पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी का बचाव करेगी और उसकी मेडिकल रिपोर्ट में हेराफेरी करवाएगी। लोगों का कहना है कि हादसे के समय पुलिसकर्मी नशे में धुत था।

लोगों ने आरोपी को ले जा रही पुलिस की गाड़ी का पीछा किया और इसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद आगे जाकर बीच सड़क मोटरसाइकिलें खड़ी कर पुलिस की गाड़ी को रोक दिया। इस दौरान पुलिस के साथ लोगों की बहस हुई। तब पुलिस पीड़ित परिवार व लोगों को भी साथ लेकर थाने गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात की गई है।

पुलिस का पीछा करने और घेरने के 2 PHOTOS…

आरोपी को लेकर जाती पुलिस की गाड़ी का लोगों ने पीछा किया। लोग उसे रोक रहे थे।
आरोपी को लेकर जाती पुलिस की गाड़ी का लोगों ने पीछा किया। लोग उसे रोक रहे थे।
लोगों ने आगे बाइकें लगाकर पुलिस की गाड़ी को रोड पर रोक लिया। इसके बाद लोगों से पुलिस की बहस हुई।
लोगों ने आगे बाइकें लगाकर पुलिस की गाड़ी को रोड पर रोक लिया। इसके बाद लोगों से पुलिस की बहस हुई।

 इस मामले में उटावड़ थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने बताया है कि पुलिस कर्मचारी का नाम नरेंद्र है। वह बहीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पहाड़ी का रहने वाला है और नूंह डीएसपी कार्यालय में रीडर है। नरेंद्र ड्यूटी कर घर लौट रहा था। वह नूंह की तरफ से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान होडल-नूंह रोड पर गांव उटावड़ में उसकी गाड़ी से 3 बच्चों को टक्कर लगी।

SHO ने बताया- परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया है। स्थिति कंट्रोल में है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी नशे में था या नहीं, यह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!