हरियाणा में अग्निवीरों को सरकारी भर्ती में आरक्षण
चंडीगढ़ ( Sahil Kasoon The Airnews) हरियाणा सरकार ने सेना से लौटने वाले पूर्व अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसे सभी जिलों के डीसी, विभागाध्यक्षों, बोर्ड, निगमों और विश्वविद्यालयों को भेजा गया है।
नोटिफिकेशन के मुख्य बिंदु:
-
आरक्षण का प्रावधान
-
ग्रुप-B की नौकरियों में 1%
-
ग्रुप-C की नौकरियों में 5%
-
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में 20%
-
वन विभाग में 10%
-
-
भर्ती प्रक्रिया में छूट
-
पुलिस कॉन्स्टेबल, वन रक्षक, वार्डर और खनन रक्षक पदों पर भर्ती के लिए पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट से छूट मिलेगी।
-
ग्रुप-C की नौकरियों में ट्रेनिंग से संबंधित परीक्षा से भी छूट दी जाएगी।
-
हालांकि, लिखित परीक्षा (Written Exam) देना अनिवार्य होगा।
-
-
रिक्त पद भरने का नियम
-
अगर किसी पद के लिए उपयुक्त भूतपूर्व अग्निवीर उपलब्ध नहीं होता, तो वह पद वर्टिकल रिजर्वेशन की संबंधित श्रेणी से भरा जाएगा।
-
अभी विचाराधीन
सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को सीधी भर्ती में आरक्षण देने का निर्णय अभी लंबित है।
नोटिफिकेशन में ये भी फैसले हुए..







