हरियाणा में अफसरशाही में बड़ा फेरबदल:20 IAS और एक HCS अधिकारी के तबादले, फतेहाबाद, पंचकूला और दादरी को मिले नए DC
सीएम नायब सैनी, फाइल फोटो।
हरियाणा सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है। इसमें 20 आईएएस अधिकारियों और एक एचसीएस का ट्रांसफर किया गया। डॉ. राजा शेखर वुंड्रू को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है, जबकि जी अनुपमा को सिटीजन रिसोर्सेज इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट का एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और टीएल सत्यप्रकाश को वूमन एंड चाइल्ड डिपार्टमेंट का कमिश्नर सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
फतेहाबाद की डिप्टी कमिश्नर मंदीप कौर का ट्रांसफर किया गया और डॉ. विवेक भारती को फतेहाबाद का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा मनीष नागपाल को चरखी दादरी और सतपाल शर्मा को पंचकूला का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। ये आदेश चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी किए गए हैं।
यहां देखिए ऑर्डर की कापी…








