हरियाणा में तहसीलदार सस्पेंड: कर्मचारी से बोला था- “मैंने पैसे ले रखे, बताना मत”; कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने वायरल किया वीडियो

सिरसा ( Sahil Kasoon The Airnews ) हरियाणा के सिरसा जिले के तहसीलदार भुवनेश कुमार को रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किए जाने के बाद हुई, जिसमें तहसीलदार अपने कर्मचारियों के साथ पैसों के लेनदेन की बात करते दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यह सिरसा की जनता को गाली देने वाला अधिकारी है और इसे सबक सिखाना जरूरी है। उन्होंने इस वीडियो को “ट्रेलर नंबर 1” बताया और कहा कि अब भ्रष्टाचारियों की असलियत जनता के सामने लाई जाएगी।
वीडियो में तहसीलदार क्या कह रहे हैं?
इस वायरल वीडियो में तहसीलदार भुवनेश कुमार कहते सुनाई दे रहे हैं कि—
-
“मैंने पैसे ले रखे हैं, किसी को बताना मत।”
-
“3 लाख से इलाज करवाऊंगा, बाकी घर के काम में लगाऊंगा।”
-
“किसी से पैसे लिए हैं तो पार्टी काम करवाएगी, नहीं तो कपड़े फाड़ लेगी।”
-
“ट्रांसफर करवानी है तो 2 लाख लगेंगे।”
इस बातचीत में उनके पास खड़े कर्मचारी उन्हें ‘हां जी’ कहकर समर्थन करते नजर आते हैं। इसके अलावा वीडियो में “खाली टोकन”, “बोतलें”, “टेस्ट कराकर छुट्टी लेने” जैसी बातें भी होती हैं।
विधायक गोकुल सेतिया का जवाब
सोमवार की रात विधायक गोकुल सेतिया ने फेसबुक लाइव आकर जनता से कहा:
“मैं सात-आठ महीने से तहसीलदार से जरूरी कागज़ात मांग रहा था, पर वह बार-बार टाल रहा था। आखिरकार जब सारे प्रयास विफल हो गए तो मैंने यह वीडियो डाला, और आज सरकार को मजबूर होकर उसे सस्पेंड करना पड़ा।”
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन और गृह सचिव को शिकायत भेजी थी, जिसके बाद तुरंत संज्ञान लिया गया।
“सिरसा की धार्मिक नगरी में रिश्वत का अड्डा बन गया है तहसील कार्यालय”
गोकुल सेतिया ने अपने बयान में यह भी कहा:
“मेरी यह जंग भ्रष्टाचारियों से है। मैं राजनीति पैसा कमाने के लिए नहीं, सिरसा की इज्जत के लिए कर रहा हूँ। मेरे कुछ साथियों ने भी इस तहसीलदार से सैटिंग के लिए पैसे मांगे, लेकिन मैंने हराम के पैसे को ठुकरा दिया।”
उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा।
तहसीलदार की चुप्पी और ग़ायब होना
वीडियो सामने आने के बाद तहसीलदार भुवनेश कुमार सोमवार को अपने ऑफिस नहीं पहुंचे। न ही किसी का फोन उठाया। ऐसे में ऑफिस के बाहर फाइलें लेकर खड़े लोग इधर-उधर भटकते रहे।
प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर पंचकूला स्थित “डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड” हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया है। अब पूरे मामले की जांच डीआरडीओ के माध्यम से करवाई जाएगी।
विधायक का कड़ा संदेश
विधायक गोकुल सेतिया ने दो टूक कहा:
“अब पानी नाक के ऊपर से बह चुका है। ये भ्रष्टाचारियों के लिए एक चेतावनी है। हम सिरसा को गाली देने वाले और लोगों की जेब काटने वाले किसी अफसर को नहीं बख्शेंगे।”





