हरियाणा में ताऊ देवी लाल का अपमान! स्टैचू पर चढ़कर युवक ने बनाई रील, अब परिवार ने मांगी माफी
( PARVEEN BHARDWAJ ) हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की प्रतिमा के अपमान का मामला सामने आया है। होली के दिन एक 16 वर्षीय किशोर ने प्रतिमा पर चढ़कर एक रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिली, जिसके बाद किशोर और उसके परिवार ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
कैसे सामने आया मामला?
घटना के सामने आते ही जजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव चौ. दिग्विजय सिंह चौटाला ने सिरसा के पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद इनेलो कार्यकर्ता भी आरोपित किशोर तक पहुंचे और मामले की जांच की।
जब किशोर से पूछताछ की गई, तो उसने कबूल किया कि उसे चौधरी देवी लाल के बारे में जानकारी नहीं थी। अपनी गलती स्वीकारते हुए, उसने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
सोशल मीडिया पर छाया मामला
🔸 रील के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा
🔸 राजनीतिक दलों ने की निंदा, शिकायत दर्ज
🔸 किशोर व परिवार ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी
क्या कार्रवाई हुई?
✔️ पुलिस को मामले की शिकायत दी गई।
✔️ इनेलो कार्यकर्ताओं ने आरोपी किशोर से बातचीत की।
✔️ परिवार ने बच्चे की गलती मानी और माफी मांगी।
✔️ सोशल मीडिया से विवादित रील को हटाया गया।
बच्चे ने मांगी माफी, मामला शांत?
इनेलो के सह सचिव सचिन जताई ने बताया कि बच्चे ने यह सब नासमझी में किया और भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही। जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी माफी स्वीकार कर ली और भाईचारे की बात कही।