हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा: बस और क्रेटा की टक्कर में 2 भाइयों की मौत, 5 घायल

कुरुक्षेत्र (Sahil Kasoon The Airnews)हरियाणा के कुरुक्षेत्र ज़िले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा लोहार माजरा गांव के पास उस समय हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार प्राइवेट बस ने सामने से आ रही क्रेटा कार को टक्कर मार दी।
हादसा सुबह क़रीब 11:30 बजे हुआ। कार में सवार लोग कुरुक्षेत्र के सारसा गांव के रहने वाले थे। सुखदेव, जो कि एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, अपने भाई गुरदेव को मानसिक इलाज के लिए करनाल ले जा रहे थे। उनके साथ उनके मौसेरे भाई कुलदीप और रोहताश भी मौजूद थे।
लोहार माजरा गांव के पास जब उनकी क्रेटा कार सड़क पर पहुंची, तभी सामने से तेज़ गति में आ रही एक प्राइवेट बस से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में गुरदेव और कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुखदेव और रोहताश गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार एक महिला समेत तीन यात्री भी चोटिल हुए हैं।
सभी घायलों को तुरंत लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस और कार दोनों का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद पिहोवा रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।
थाना केयूके के SHO दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। शुरुआती जांच में ओवरस्पीड को हादसे का कारण माना जा रहा है, लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मृतक गुरदेव और कुलदीप खेती-बाड़ी का कार्य करते थे, जबकि सुखदेव सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और इस समय बाखली गांव के सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं।





