loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा में प्राइवेट बसों में मान्य होंगे सरकारी पास:हिसार कोर्ट का आदेश, लॉ छात्रा ने दायर की थी याचिका

हिसार कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि जब तक हाईकोर्ट से कोई स्थगन आदेश (स्टे) नहीं आता, तब तक प्राइवेट बसों में भी सरकारी रियायती पास मान्य रहेंगे।

यह आदेश लॉ छात्रा पूजा बिश्नोई की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया। उन्होंने मांग की थी कि सरकारी पास को प्राइवेट बसों में भी मान्यता मिले।

यह फैसला प्राइवेट बस संचालकों के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वे अब तक सरकारी पास को अपनी बसों में स्वीकार करने से इनकार करते रहे हैं।

इसी मामले को लेकर प्राइवेट बस संचालकों ने हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की हुई है, लेकिन अभी तक कोई स्टे ऑर्डर नहीं मिला है।

हिसार कोर्ट में वकील ओमप्रकाश के साथ पूजा बिश्नोई विक्ट्री साइन बनाती हुई।
हिसार कोर्ट में वकील ओमप्रकाश के साथ पूजा बिश्नोई विक्ट्री साइन बनाती हुई।

गांव सांरगपुर की स्टूडेंट ने कानूनी लड़ाई लड़ी यह मामला सारंगपुर की एलएलबी स्टूडेंट पूजा बिश्नोई द्वारा दायर याचिका के बाद सामने आया। पूजा ने बताया कि भट्टू से हिसार आते समय एक प्राइवेट बस के कंडक्टर ने उनका सरकारी पास यह कहते हुए अमान्य कर दिया कि यह बस में नहीं चलेगा।

कंडक्टर ने आरटीआई से मिली जानकारी का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि प्राइवेट बसों में पास नहीं चलेंगे। इसके बाद पूजा आरटीए कार्यालय गईं, जहां एक पत्र जारी किया गया था जिसमें स्पष्ट था कि रियायती और कॉलेज पास प्राइवेट व सरकारी दोनों बसों में मान्य होंगे।

जब यह पत्र प्राइवेट बस के कंडक्टर को दिखाया गया, तो उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया और अपनी आरटीआई जानकारी के आधार पर चलने की बात कही।

5 सितंबर को सिविल सूट दायर किया इस घटना के बाद पूजा बिश्नोई ने 5 सितंबर को हिसार कोर्ट में एक सिविल सूट दायर किया। उन्होंने रविंद्र, बालाजी और नागपाल बस सर्विस के साथ-साथ हरियाणा राज्य, परिवहन आयुक्त, हिसार जीएम और आरटीए को भी इसमें पक्षकार बनाया। 18 सितंबर को इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें सभी पक्ष उपस्थित थे और कोर्ट में बहस हुई।

एडवोकेट ओम नारायण कौशिक ने बताया कि प्राइवेट बस संचालकों ने सरकारी पास को अमान्य करने के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है,लेकिन उन्हें अभी तक कोई स्थगन आदेश नहीं मिला है। हिसार कोर्ट ने आरटीए द्वारा जारी किए गए पत्र के आधार पर यह आदेश दिया है।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!