हरियाणा में फिर मिल सकती है इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी, 6 लाख तक का फायदा संभव

चंडीगढ़: हरियाणा के नागरिकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। राज्य में एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की खरीद पर सब्सिडी मिलने की संभावना जताई जा रही है। उद्योग-वाणिज्य एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि 40 लाख रुपए तक के इलेक्ट्रिक वाहनों को दोबारा सब्सिडी योजना के तहत शामिल किया जाए।
यदि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार यह योजना लागू करती है, तो इसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा। 2-पहिया ईवी (Electric Two-Wheelers) पर कम से कम 15,000 रुपए और इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख से लेकर 6 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार पहले से ही ईवी पर 15% तक की छूट देती है, जिस कारण कई हरियाणावासी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन दिल्ली में करवाते हैं। अब हरियाणा सरकार की यह संभावित स्कीम लागू होती है तो न केवल लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि राज्य में ईवी अपनाने की रफ्तार भी तेज होगी।
राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदूषण में कमी लाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इससे न सिर्फ शहरों में हवा की गुणवत्ता सुधरेगी बल्कि ईंधन खर्च में भी कटौती होगी।
#haryana #evsubsidy #electricvehicles #haryanagovernment #thenewpolicy #theairnews #theairnewsharyana #raonarbirsingh #nayabsaini




