loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा में 1 सितंबर को 10 ट्रेनें रद्द: पंजाब में बाढ़ से रेलवे का बड़ा फैसला, चार राज्यों के यात्रियों को होगी परेशानी

 31 अगस्त (Sahil Kasoon The Airnews): हरियाणा से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनें 1 सितंबर को रद्द रहेंगी। पंजाब में आई बाढ़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यह फैसला लिया है। ये ट्रेनें जम्मू से चलकर हरियाणा और पंजाब के रास्ते राजस्थान तक जाती हैं।

ट्रेन कैंसिल होने से गुरुग्राम, रेवाड़ी, हिसार और सिरसा सहित जम्मू, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, जम्मू मंडल में भारी वर्षा के चलते कठुआ-माधोपुर (पंजाब) स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या आ गई है। इसी कारण रेल यातायात प्रभावित है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात सुधरते ही ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।

रद्द की गई रेल सेवाएं (1 सितंबर):

  • गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर–जम्मूतवी

  • गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी–बाड़मेर

  • गाड़ी संख्या 14803, भगत की कोठी–जम्मूतवी

  • गाड़ी संख्या 14804, जम्मूतवी–भगत की कोठी

  • गाड़ी संख्या 12413, अजमेर–जम्मूतवी

  • गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी–अजमेर

  • गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी–साबरमती

  • गाड़ी संख्या 19223, साबरमती–जम्मूतवी

  • गाड़ी संख्या 19108, एमसीटीएम उधमपुर–भावनगर टर्मिनस

  • गाड़ी संख्या 19028, जम्मूतवी–बांद्रा टर्मिनस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!