हरियाणा में 2 दिन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे: CET एग्जाम के चलते आदेश, कैंडिडेट्स को मिलेगी फ्री बस सुविधा; अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

चंडीगढ़ | Sahil Kasoon The Airnews – हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रुप-सी की परीक्षाएं 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के चलते प्रदेशभर के सभी स्कूल और कॉलेज 26 जुलाई (शनिवार) को बंद रहेंगे। 27 जुलाई को रविवार का अवकाश पहले से रहेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह आदेश प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए दिए हैं।
मुख्यमंत्री सैनी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जो अधिकारी पहले से छुट्टी पर गए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर वापस बुलाया गया है।
फ्री बस सेवा, महिला कैंडिडेट्स के साथ एक सदस्य को भी सुविधा
CET में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक फ्री बस सुविधा दी जाएगी। महिला अभ्यर्थियों के साथ उनका एक पारिवारिक सदस्य भी मुफ्त में यात्रा कर सकेगा।
-
सुबह की परीक्षा के लिए बसें सुबह 7:30 बजे तक
-
दोपहर की परीक्षा के लिए दोपहर 12:30 बजे तक सेंटर तक पहुंचाएंगी
इस परीक्षा के लिए परिवहन विभाग की ओर से लगभग 9,000 साधारण बसों को लगाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के नजदीकी प्वाइंट तक शटल सेवा भी उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट
https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर सीट की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं।
परीक्षा वाले दो दिनों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था CET परीक्षा के लिए अधिकतम उपयोग में रहेगी। ऐसे में आम जनता से अपील की गई है कि केवल अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें, जिससे परेशानी से बचा जा सके।




