loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा में 9वीं-11वीं के दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ी: अब 30 जुलाई तक मिलेगा मौका

भिवानी, 8 जुलाई 2025 | Sahil Kasoon The Airnews

हरियाणा के छात्रों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय ने 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले की अंतिम तारीख को 30 जून से बढ़ाकर अब 30 जुलाई 2025 कर दिया है। इसका सीधा लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा जो किसी कारणवश अब तक स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाए थे।

यह आदेश हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी से संबद्ध सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। इस संबंध में निदेशक, सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों के सभी स्कूलों को इस निर्णय से अवगत कराएं।

 मुख्य बातें:

  • अंतिम तिथि: अब 30 जुलाई 2025 तक

  • सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू

  • CBSE से संबद्ध राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों में CBSE के दिशा-निर्देश अनुसार एडमिशन

इसके अतिरिक्त, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को CBSE के नियमों के अनुसार दाखिले की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह फैसला उन विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो किसी कारणवश समय पर दाखिला नहीं ले पाए थे और अब पुनः अवसर मिलने से अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!