loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना के फ्रॉड लिंक:सरकार अलर्ट, गरीब महिलाएं टारगेट, एडवाइजरी जारी; फर्जी फॉर्म भी सामने आए

हरियाणा सरकार की 2100 रुपए महीने वाली लाडो लक्ष्मी योजना के फ्रॉड मोबाइल लिंक और फर्जी फॉर्म बिकने के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार की तरफ से योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें महिलाओं को अलर्ट किया गया है, लिखा है कि वे अपने मोबाइल पर लाडो लक्ष्मी योजना के आधिकारिक ऐप से ही रजिस्ट्रेशन करें।

सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग के द्वारा जारी एडवाइजरी में लिखा है कि विभाग के संज्ञान में आया है कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना से संबंधित कई फर्जी लिंक और फॉर्म साइबर ठगों के द्वारा गरीब महिलाओं को भेजे जा रहे हैं, और उन्हें चूना लगाया जा रहा है।

सरकार बोली- ये लिंक धोखा हैं

ऐसे सभी लिंक और फॉर्म धोखाधड़ी हैं। कृपया इन पर विश्वास न करें और न ही इनका उपयोग करें। इस योजना के लिए आवेदन केवल आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। सही डाउनलोड लिंक सेवा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।

वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों में बदलाव के बाद जमकर हो रही आनॅलाइन खरीदारी में भी साइबर ठगों द्वारा लालच देकर चूना लगाने की शिकायतें बढ़ी हैं। विशेषकर बुजुर्ग, कम तकनीकी ज्ञान वाले और ग्रामीण इलाके के लोग साइबर अपराधियों के आसान शिकार बन रहे हैं।

क्लिक करते ही बैंक अकाउंट हो रहे खाली

साइबर ठगों द्वारा असली जैसे दिखने वाले फर्जी लिंक भेजे जाते हैं, जिन पर लोग अनजाने में क्लिक कर देते हैं। इसके बाद उनके मोबाइल का पूरा एक्सेस साइबर ठगों के पास पहुंच जाता है, जिससे वह संबंधित व्यक्ति की जानकारी का इस्तेमाल करके बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं। साथ ही पीड़ित व्यक्ति की निजी जानकारी का दुरुपयोग कर ब्लैकमेल किया जा सकता है।

अनजान लिंक को ओपन न करें

सरकार की तरफ से सलाह दी गई है कि साइबर ठगी से बचने के लिए जरूरी है कि किसी अनजान लिंक को ओपन न करें। किसी भी अनजान खाते में पैसा जमा न करें। संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें और यदि कोई व्यक्ति छोटे कारोबार का हवाला देकर बड़े लेन-देन करता दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत बैंक या पुलिस को दें।

अगर ठगी हो भी जाए तो तुरंत नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज कराएं। पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। फ्रॉड होने के बाद जितनी जल्दी शिकायत दर्ज कराएंगे, पैसे वापस मिलने के चांस उतने ही बढ़ जाते हैं।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!